Hathras Case: पुलिस का दावा, जीभ काटने, आंख फोड़ने जैसी कोई बात नहीं, आईजी बोले-पीड़िता के दो बार बयान हुए – अमर उजाला

गांव में तैनात पुलिसबल
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हैवानों की दरिंदगी का शिकार हुई 22 वर्षीय युवती ने 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी, लेकिन आखिरकार दिल्ली में दम तोड़ दिया। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवती को हालत गंभीर होने के बाद सोमवार को ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था।

विज्ञापन

युवती की मौत की खबर से पूरे हाथरस जिले में मातम की लहर दौड़ गई। उसकी मौत की जानकारी मिलते ही शहर में लोगों ने जुलूस निकालकर व जाम लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। मौत की जानकारी मिलते ही पूरा पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क हो गया। चंदपा कस्बे और बिटिया के गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। 

पूरे गांव की नाकाबंदी कर दी गई। आईजी अलीगढ़ ने खुद आकर कमान संभाल ली। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इस घटना के चारों आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं, मामले पर आईजी पीयूष मोर्डिया का कहना है कि 14 सितंबर को हुई घटना में सबसे पहले हमले का मुकदमा लिखा गया था। बेटी को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। 

विज्ञापन

आगे पढ़ें

विज्ञापन

Related posts