सीजन का सबसे छोटा टारगेट मिलने के बाद भी लड़खड़ाई केकेआर, शुभमन और मोर्गन ने मोर्चा संभालकर हैदराबाद को मात दी

आईपीएल के 13वें सीजन के 8वें मुकाबले में विपक्षी टीम को कम रन पर रोकने और फिर उस छोटे से टारगेट को पाने के लिए बैट और बॉल के बीच जद्दोजहद का रोमांच देखने को मिला। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन का सबसे छोटा 143 रन का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 144 बनाते हुए मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 55 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। जिसमें ओपनर सुनील नरेन और कप्तान दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

शुभमन गिल और इयोन मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की नाबाद पार्टनरशिप की।
ओपनर शुभमन गिल ने 62 बॉल पर 70 रन की पारी खेली।
5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इयोन मोर्गन ने 29 बॉल पर 42 रन बनाए।
कोलकाता टीम के नीतीश राणा ने 13 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।
हैदराबाद के राशिद खान ने एक विकेट लिया। इस पर डेविड वॉर्नर के साथ जश्न मनाते हुए।
भुवनेश्वर कुमार 3 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।
हैदराबाद को कम रन पर रोकने के बाद कोलकाता के खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी दिखी।
हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली।
हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को रनआउट करते दिनेश कार्तिक।
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 30 बॉल पर 36 रन की पारी खेली।
सुनील नरेन ने 4 ओवर में 31 रन दिए, लेकिन वे विकेट नहीं ले सके।
मैच जीतने के बाद कोलकाता के ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज पैट कमिंस।
टॉस के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक और हैदराबाद के कैप्टन डेविड वॉर्नर।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के शुभमन गिल ने 70 और इयोन मोर्गन ने 42 रन की नाबाद पारी खेली।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts