शिवसेना का कांग्रेस-NCP से मोहभंग! क्यों संजय राउत ने की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात? – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात
  • संजय राउत-देवेंद्र फडणवीस के बीच मुलाकात के बाद शुरू हुई कयासबाजी
  • दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद बीजेपी की ओर से दी गई है सफाई

मुंबई
महाराष्ट्र में शिवसेना नेता संजय राउत बीजेपी पर लगातार हमले करते हैं। फिर वह शायराना अंदाज से हो या शिवसेना के मुखपत्र के जरिए। अब ऐसे में शिवसेना के नेता संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Raut) ने शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के (बीजेपी) नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक जारी है। शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने गठबंधन कर सरकार तो बना ली लेकिन इनके बीच आपसी खींचतान नहीं खत्म हो रही है। हाल ही में कुछ पोस्टर्स में एनसीपी और शिवसेना के नेताओं की तस्वीरें तो थीं लेकिन कांग्रेस नेताओं को जगह नहीं दी गई। इस पर भी तल्खियां देखने को मिलीं। राजस्थान में भी जब सियासी घमासान मचा तो महाराष्ट्र का गठबंधन फिर कमजोर दिखने लगा।

पढ़ें: महाराष्ट्र में लागू नहीं होगा कृषि बिल, उद्धव ठाकरे सरकार ने किया फैसला

बीजेपी की ओर से दी गई सफाई
संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर बीजेपी की ओर से सफाई भी दी गई है। महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा इस मीटिंग का कोई भी राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू करना चाहते थे। बस इसी को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।’ उपाध्ये ने कहा, ‘फडणवीस ने राउत को इस बात की जानकारी दी थी कि वह जब बिहार के चुनाव प्रचार से लौट आएंगे तब वह इंटरव्यू देंगे।’

…फिर शिवसेना ने तोड़ दी ‘दोस्ती’
राज्य विधानसभा चुनाव में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में साथ ही चुनाव मैदान में उतरते थे। सीट शेयरिंग फॉर्म्युले पर जब दोनों के बीच बात नहीं बनी तो शिवसेना ने यह ‘दोस्ती’ तोड़ दी। इसके साथ ही शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।












farmers protest: मोदी सरकार के कृषि बिल के खिलाफ महाराष्ट्र के किसानों का आंदोलन शुरू

Related posts