अनिल अंबानी ने कहा, वकील की फीस के लिए सभी गहने बेच दिए – प्रेस रिव्यू – BBC हिंदी

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक क़र्ज़ में फंसे भारत के कारोबारी अनिल अंबानी ने लंदन की अदालत से कहा है कि वो इन दिनों सामान्य जीवन जी रहे हैं, उनके पास सिर्फ़ एक कार है और वकीलों की फीस चुकाने के लिए उन्हें गहने बेचने पड़े हैं.

उन्होंने अदालत से कहा है कि जनवरी और जून 2020 के बीच उन्हें गहने के बदले 9.9 करोड़ रुपए मिले हैं और अब उनके पास कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसकी कोई क़ीमत हो.

जब उनसे उनकी कारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास कभी भी रॉल्स रोयस कार नहीं थी और वो बस एक ही कार में चलते हैं.

ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने 22 मई 2020 को पारित एक आदेश में अंबानी से कहा था कि वो चीन के बैंकों का 5281 करोड़ रुपए क़र्ज़ 12 जून तक चुकाएं.

उनसे बैंकों को लीगल फ़ीस के 7 करोड़ रुपए देने के लिए भी कहा गया था.

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में निशाने पर होंगे पाकिस्तान और चीन

नरेंद्र मोदी

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज अपने भाषण में चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए भारत की प्राथमिकताओं का ज़िक्र करेंगे.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रधानमंत्री ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के लिए प्रभावी प्रतिक्रिया’ और ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए समावेशी और ज़िम्मेदार समाधानों’ का आह्वान करेंगे.

सूत्रों ने बताया है कि ‘अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए समावेशी और ज़िम्मेदार समाधान’ चीन को ध्यान में रखकर है जबकि ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के लिए प्रभावी प्रतिक्रिया’ के निशाने पर पाकिस्तान होगा.

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम को संयुक्त राष्ट्र की आमसभा को संबोधित करेंगे. भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो साल के लिए अस्थायी सदस्य की भूमिका भी निभाने जा रहा है.

इसके लिए प्रधानमंत्री भारत की सम्मान, संवाद, सहयोग, शांति और समृद्धि की नीति पर भी बात करेंगे. ये संयुक्त राष्ट्र की 75वीं आमसभा है.

हाथरस में 19 साल की दलित लड़की के साथ बलात्कार

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हाथरस में रेप का शिकार एक 19 साल की दलित लड़की घटना के 11 दिन बाद भी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.

इस बलात्कार पीड़िता की जीभ काट दी गई थी और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई थी. ये लड़की अपनी मां के साथ गायों के लिए घास काटने के लिए गई थी.

अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती ये लड़की इस समय वेंटिलेटर पर है. पीड़िता के गांव के ही उच्च जाति के चार लोगों पर गैंगरेप के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया है जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को इस लड़की ने अपने बयान दर्ज कराए हैं.

राजौरी में मारे गए युवकों के डीएनए परिजनों से मिले

कश्मीर में सुरक्षा बल

द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ कथित एनकाउंटर में मारे गए तीन युवकों के डीएनए परिजनों से मिल गए हैं.

सुरक्षाबलों ने 18 जुलाई को हुए एक एनकाउंटर में इन्हें चरमपंथी बताकर मार दिया था. सेना की जांच में पता चला है कि ये मज़दूर थे जो काम की तलाश में आए थे.

एक सप्ताह पहले ही सेना की जांच रिपोर्ट में ये कहा गया था कि सुरक्षाबलों ने आफ्स्पा के तहत मिले अधिकारों का उल्लंघन किया है. सेना ने ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related posts