Farmers Protest Bharat Bandh Live: कृषि बिल के खिलाफ किसानों का महासंग्राम, तेजस्वी ने निकाली ट्रैक्टर रैली, – News18 हिंदी

















2:11 pm (IST)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के  बागपत-बड़ौत-खेकड़ा-रमाला-टटीरी समेत विभिन्न जगहों पर भी भाकियू कार्यकर्ताओ ने चक्का जाम कर दिया है. वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

















1:18 pm (IST)

















1:17 pm (IST)
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान संगठनों द्वारा आज किए जा रहे ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए दावा किया है कि संसद से पारित कृषि संबंधी विधेयक (Agriculture Bill) देश के किसानों को गुलाम बना देंगे. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) ने भी किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया और आरोप लगाया कि ये कृषि विधेयक ‘ईस्ट इंडिया कंपनी राज’ की याद दिलाते हैं.

















12:53 pm (IST)

















12:42 pm (IST)
दिल्ली से सटे नोएडा में भी किसानों का विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. किसानों ने दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे जामकर दिया है. इससे आवाजाही प्रभावित हुई है. हालांकि, नोएडा के डीसीपी ने दावा किया है कि ट्रैफिक डायवर्ट कर देने की वजह से आम जनजीवन पर बंद का कोई असर नहीं पड़ा है.

















12:04 pm (IST)

















12:04 pm (IST)

















12:03 pm (IST)

पंजाब में किसानों को सरकार और विपक्ष दोनों का साथ मिला हुआ है. कृषि बिलों के खिलाफ एक अमृतसर में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन के दौरान शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजिठिया पहुंचे. 

image

















10:20 am (IST)

















10:20 am (IST)

Related posts