कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनियाभर में कई तरह की वैक्सीन पर काम चल रहा है। दुनियाभर की कई कंपनियां वैक्सीन के सफल होने के करीब है, उन्हीं में से एक है- अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन। कंपनी ने कोरोना वैक्सीन का आखिरी चरण का ट्रायल शुरू कर दिया है। इस वैक्सीन के ट्रायल अमेरिका के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, दक्षिण अफ्रीका, कोलंबिया, मेक्सिको और पेरू में हो रहे हैं। जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का लक्ष्य 60 हजार लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल करने का है। मालूम हो कि शुरुआती चरणों के परीक्षण के नतीजे सकारात्मक आए हैं। इस वैक्सीन से वैज्ञानिकों को बड़ी उम्मीद है।
CoronaVirus Vaccine: अंतिम चरण के परीक्षण में अमेरिकी कंपनी, जानें कबतक तैयार होगी कोरोना की वैक्सीन – अमर उजाला
