अनुष्का शर्मा ने आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर चल रही चर्चा में अपना नाम घसीटे जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुनील गावस्कर पर कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए उन्हें अपनी ओर से जवाब भी दे दिया है।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए गावस्कर को जवाब देते हुए कहा कि आपका मैसेज अच्छा नहीं था, और आप एक पत्नी को उसके पति के खराब प्रदर्शन के लिए कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं?
हम दोनों को भी सम्मान मिलना चाहिए
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘श्रीमान गावस्कर, तथ्य ये है कि आपका मैसेज खराब अर्थों में था, लेकिन मैं आपको कुछ बताना पसंद करूंगी। आपने क्यों इस तरह एक पत्नी को उसके पति के खेल के लिए आरोपी बनाने वाले बयान को देने के बारे में सोचा होगा?’
‘मुझे यकीन है कि इतने सालों में खेल के बारे में बातें करने के दौरान आपने हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है। तो क्या आपको नहीं लगता कि उतनी ही मात्रा में समान सम्मान मुझे और हमें (विराट और अनुष्का) भी मिलना चाहिए?’
मुझे क्रिकेट में घसीटा जाना कब बंद होगा?
आगे उन्होंने लिखा, ‘मुझे यकीन है कल रात को मेरे पति की परफॉर्मेंस के बारे में टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग में कई अन्य शब्द और वाक्य भी रहे होंगे या आपके शब्द केवल तभी प्रासंगिक हैं अगर आप उसमें मेरे नाम का उपयोग करते हैं। ये 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। मुझे क्रिकेट में घसीटा जाना और मुझ पर कमेंट किया जाना कब बंद होगा?’
सिर्फ बताना चाहती थी कि मुझे कैसा लगा?
अपनी पोस्ट की आखिरी में अनुष्का ने लिखा, ‘सम्मानीय श्री गावस्कर, आप महान हैं, इस जेंटलमेंस गेम में आपका नाम बेहद ऊंचा है। मैं बस आपको यही बताया चाहती थी कि मुझे कैसा लगा जब मैंने आपको ये कहते हुए सुना।’

पंजाब-बेंगलुरू के मैच में हुआ विवाद
ये विवाद 24 सितंबर की रात दुबई में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के मैच के दौरान हुआ। मैच में बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने दो अहम मौकों पर कैच छोड़ दिए थे। इसके बाद बल्लेबाजी में भी वे असफल रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
गावस्कर ने कही थी ये बात
मैच में जब विराट बैटिंग कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा ‘और वो (विराट) चाहते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें, उसी से तो वो बेहतर बन सकते हैं, वो जानते हैं। अब जो लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने, वो वीडियो में दिखाई दिया, तो उससे तो कुछ नहीं बनना है।’
गावस्कर के इसी कमेंट को लेकर अनुष्का उनसे नाराज हो गईं। हालांकि गावस्कर यहां उस वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें विराट लॉकडाउन के दौरान अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते और उनकी बॉलिंग पर प्रैक्टिस करते दिख रहे थे। उधर सोशल मीडिया पर भी गावस्कर के इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसका अलग ही मतलब निकाला जाने लगा।
##
Source: DainikBhaskar.com