Coronavirus Vaccine: नवंबर तक बाजार में आ सकती है कोरोना की ये वैक्सीन, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी रेस में हुई पीछे – अमर उजाला

दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम तेजी से चल रहा है, ताकि और लोगों को संक्रमित होने और उसके कारण होने वाली मौतों से उन्हें बचाया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, फिलहाल 33 कंपनियों के कोरोना वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है, जिसमें से 9 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में हैं। इनमें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन, मॉडर्ना की वैक्सीन और बायोएनटेक-फाइजर की वैक्सीन आदि प्रमुख हैं। कई कंपनियां इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन बाजार में उतारने का दावा कर रही हैं। चूंकि ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को रेस में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन अब यह पिछड़ गई है। आइए जानते हैं अब वैक्सीन की रेस में सबसे आगे कौन सी कंपनी चल रही है, यानी किसकी वैक्सीन सबसे पहले आने की संभावना है।

Related posts