Coronavirus : भारत समेत इन तीन देशों की यात्रा पर सऊदी अरब ने लगाया प्रतिबंध – दैनिक जागरण

दुबई, एएनआइ। सऊदी अरब ने भारत समेत तीन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना वायरस के मद्देनजर सऊदी अरब ने इन देशों से आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी है। भारत के अलावा इसमें ब्राजील और अर्जेंटीना भी शामिल हैं। इन देशों में कोरोना के लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जो लोग इन देशों से यात्रा करके आए हैं उनको 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।

इससे पहले कोरोना संक्रमित यात्री लाने पर 18 सितंबर को 24 घंटे के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उडानें निलंबित कर दी गई थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमित यात्री लाने पर दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी ने 24 घंटों के लिए उसकी उड़ानें निलंबित कर दी थीं। इससे पहले दो अक्टूबर तक उड़ानें निलंबित किए जाने की बात कही गई थी।

हांगकांग ने एयर इंडिया की उड़ानों पर लगाई रोक

वहीं, दो दिन पहले हांगकांग ने एयर इंडिया की उड़ानों पर तीन अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा दिया था। 18 सितंबर को हांगकांग पहुंची एयर इंडिया की उड़ान के कुछ यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हांगकांग सरकार के जुलाई में जारी नियमों के मुताबिक, भारत से सिर्फ उन्हीं यात्रियों को हांगकांग आगमन की अनुमति है अगर यात्रा आरंभ करने से 72 घंटे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। इसके अलावा सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग पहुंचने के बाद भी एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है।

भारत में 56 लाख से ज्यादा केस

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 लाख के भी पार पहुंच गया है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 हो गई है। इनमें से 9,68,377 एक्टिव केस हैं और 45,87,614 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा, ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45,91,364 तक पहुंच गया है। वहीं, अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमण के कुल 6,52,174 मामले सामने आ चुके हैं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Related posts