Bihar Live News: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाले पटना के SSP – News18 इंडिया

















12:18 pm (IST)

पटना- पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार और मोतिहारी एएसपी शैशव यादव गुरुवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगे. बिहार भाजपा के अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने कथित तौर पर उनको लोकसभा की कार्रवाई में शामिल होने से रोकने के लिए और गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनना का एक प्रस्ताव दिया था.

11:19 am (IST)

















11:13 am (IST)

पटना- राजनीति में जाने के सवाल को गुप्तेश्वर पांडेय टालते नजर आए. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि मैं जो करूंगा अपने लोगों से बात कर और सार्वजनिक तरीके से करूंगा 

















11:12 am (IST)

पटना. मंगलवार को वीआरएस लेने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार में पिछले 15 साल के अंदर बहुत कुछ बदला है और आज यहां रामराज्य वाली स्थिति है.

















11:11 am (IST)

पटना- पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब बिहार पुलिस के ऊपर जब सवाल उठे तो वो खुलकर सामने आ गए. 

















11:10 am (IST)

पटना- गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उन्होंने पुलिस की सेवा पूरे निष्ठा के साथ की है और आगे जिस क्षेत्र में भी काम करेंगे निष्ठा बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में जो कुछ हुआ वह बिहारी अस्मिता से जुड़ा सवाल था 

















10:50 am (IST)

पटना- पूर्व डीजीपी ने कहा कि जब पुलिस के पास AK-47 नहीं हुआ करता था, तब हम लोग रायफ़ल से अपराधियों और नक्सलियों से मुकाबला करते थे 

















10:49 am (IST)

पटना- बिहार के पूर्व डीजीपी ने कहा कि मैं जहां रहा वहां गांव-गांव दौड़ता था. लोगों से अपराध के खिलाफ एकजुट करने की अपील करता था. उस वक़्त कौन सी मुझे राजनीति करनी थी

10:49 am (IST)

















10:48 am (IST)

पटना- गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि बिहार में कही उन्माद होता था तब गुप्तेश्वर पांडेय को भेजा जाता था क्यों क्योंकि मैं जाते ही स्थिति को संभाल लेता था

Related posts