Bihar Live News: बॉलीवुड ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर सहित 8 के खिलाफ परिवाद दायर – News18 इंडिया

















2:38 pm (IST)

मुजफ्फरपुर- बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े मामले में सिने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत 8 फिल्मी हस्तियों पर बिहार की एक अदालत में परिवाद दर्ज किया गया है. ये परिवाद ACJM की अदालत में दर्ज किया गया है. इसमें दीपिका पादुकोण के अलावा श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा, सारा अली खान, अनुराग कश्यप को अभियुक्त बनाया गया है. इन सभी पर विदेश से ड्रग्स मंगवा कर सेवन करने बेचने और देश की क्षवि खराब करने का आरोप है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने किया परिवाद. 29 सितम्बर को होगी अगली सुनवाई

















2:25 pm (IST)

पटना- बिहार के नवनियुक्त DGP संजीव कुमार सिंघल ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया इन्होंने पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय से पदभार हासिल की. पदभार ग्रहण करने के साथ ही DGP एस के सिंघल ने अपर मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी की अध्यक्षता में MPAYD सिस्टम को लॉन्च किया. बताते चले कि इस सिस्टम के शुरू होने के बाद पासपोर्ट आवेदकों का थाना स्तर पर सत्यापन ऑनलाइन घर बैठे ही हो जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान सभी जिले के SP रेंज DIG IG वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान थे मौजूद

2:01 pm (IST)

















1:59 pm (IST)

पटना- संजीव कुमार सिंघल ने DGP का किया पदभार ग्रहण. 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं सिंघल

















1:51 pm (IST)

पटना- जीतन राम मांझी का उपेन्द्र कुशवाहा मामले पर बयान- आरजेड़ी हिडेन एजेंडा पर काम कर रही है. आरजेडी सहयोगियों की तनिक भी पूछ नहीं ले रही. हमारे साथ जैसा व्यवहार था आज उपेन्द्र कुशवाहा के साथ हो रहा. उपेन्द्र कुशवाहा आगे क्या निर्णय लेंगे ये उन पर निर्भर है. एनडीए में शामिल करने पर एनडीए के नेता फैसला लेंगे

















1:50 pm (IST)

पटना- जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान से की बात, रामविलास पासवान के स्वास्थ्य की ली जानकारी. जीतन राम मांझी का बयान- राजनीति अपनी जगह है पर सहयोगियों का ख्याल रखना जरूरी. चिराग, एनडीए सभी मिलकर चुनाव लड़े यही उम्मीद है

















1:19 pm (IST)

पटना- बिहार में अगले 72 घंटे के लिए अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात की दी चेतावनी. राज्य के उत्तर पश्चिम और अधिकांश जिलों में सम्भावना. गंगा नदी से सटे इलाकों में अति भारी बारिश की चेतावनी. जान माल के नुकसान और जलजमाव की आशंका. सभी लोगों से पक्के मकानों में शरण लेने की अपील. आपदा विभाग ने की अपील

















12:55 pm (IST)

पटना- कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने गुप्तेश्वर पांडे के इस्तीफ़े और चुनाव लड़ने पर कहा- चुनाव के वक़्त कोई बड़ा अधिकारी इस्तीफ़ा देता है तो इस तरह की बात होगी लेकिन जब जानेगे तो निश्चित उत्तर दे पाएंगे. पुलिस अधिकारी रहते हुए बड़ा दायरा है गुप्तेश्वर पांडे जी का. कभी -कभी अधिकारी की तरह कम और नेता की तरह ज़्यादा बात करते थे

















12:55 pm (IST)

औरंगाबाद- सर्पदंश से माँ-बेटे की मौत. इलाज़ के दौरान जमुहार मेडिकल कॉलेज में हुई मौत. बड़ेम ओपी के बारा तेतरिया गांव की घटना

















12:54 pm (IST)

सीवान-शराब से लदा ऑटो जब्त,760 बॉटल बंटी-बब््ली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार. मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेक पोस्ट पर मैरवा पुलिस की कार्रवाई

Related posts