निलंबित सांसदों को चाय पिलाने पहुंचे राज्यसभा के उप-सभापति का PM ने किया समर्थन, कहा- बिहार हमें लोकतंत्र… – NDTV India

निलंबित सांसदों ने रातभर किया विरोध, सुबह चाय लेकर पहुंचे थे उपसभापति.

नई दिल्ली:

राज्यसभा से सोमवार को निलंबित किए गए आठ सांसद कल रात से ही संसद की लॉन में प्रदर्शन कर रहे हैं. रातभर बाहर बैठे इन सांसदों के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश (Rajyasabha Dy Chairman Harivansh) मंगलवार की सुबह चाय लेकर पहुंचे थे. हालांकि, इन सांसदों ने विरोधस्वरूप चाय पीने से इनकार कर दिया. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनकी तारीफ की है. 

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बिहार की धरती सदियों से हमें लोकतंत्र के मूल्य सिखा रही है. उसी प्रेरणा के स्रोत बिहार के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश जी का प्रेरणादायी और कुशल राजनीतिज्ञ जैसा आचरण प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा.’

पीएम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हरिवंश जी ने खुद पर हमला करने वाले लोगों और धरने पर बैठे लोगों को स्वयं चाय दी जो दिखाता है कि वह कितने विनम्र हैं और उनका दिल कितना बड़ा है. इससे उनकी महानता झलकती है. मैं पूरे देश के साथ मिलकर उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं.’

इसके अलावा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने भी इस घटना पर उपसभापति की प्रशंसा की. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ”राज्यसभा में परसों की घटना ने संसदीय मर्यादाओं को हानि पहुंचाई है, लेकिन मुझे बताया गया कि इतना सब होने के बाद भी आज उपसभापति श्री हरिवंश जी संसद परिसर में धरने पर बैठे सांसदों के लिए सुबह की चाय स्वयं ले कर गए. हरिवंश जी की यह पहल हमारे उत्कृष्ट लोकतान्त्रिक संस्कारों को दिखाती है… उनकी पहल लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है!’

बता दें कि रविवार को किसान बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, टीएमसी के डेरेक ओब्रायन और कांग्रेस के राजीव साटव सहित कई नेताओं ने सदन के वेल में जाकर नारेबाजी की थी, रूलबुक फाड़ा था और हंगामें में उपसभापति का माइक टूट गया था. उपसभापति ने बाद में यह भी आरोप लगाए थे कि सांसदों ने उन्हें अपशब्द कहे थे, जिसपर अब खूब हंगामा हो रहा है.

Video: राज्यसभा के 8 निलंबित सांसदों ने संसद के लॉन में पूरी रात किया विरोध

Related posts