उत्तर प्रदेश में प्लेन क्रैश: आजमगढ़ में खराब मौसम के कारण 4 सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिरा; पायलट… – Dainik Bhaskar

आजमगढ़एक घंटा पहले

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। खेतों में चारों तरफ एयरक्राफ्ट का मलबा बिखर गया।

  • सोमवार सुबह आजमगढ़ जिले के सरायमीर इलाके में हादसा हुआ
  • क्रैश होने के बाद एयरक्राफ्ट के टुकड़े हो गए, पायलट का शव मिला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को 4 सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश होकर खेत में गिर गया। हादसे में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। पायलट पैराशूट लेकर कूदा था, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। पायलट की शिनाख्त कोणार्क सरन के रूप में हुई है। हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है।

मलबे में तब्दील एयरक्राफ्ट।

400 मीटर दूरी पर खेत में मिला पायलट का शव
हादसा सोमवार को करीब 11.30 बजे आजमगढ़ जिले के सरायमीर इलाके के मनजीत पट्टी कुसहां इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 11:20 बजे एक एयरक्राफ्ट आसमान में लड़खड़ाते हुए खेत में गिरते दिखा। उसमें आग लगी थी। धुआं निकल रहा था, धमाका भी हुआ।

हादसे के वक्त पायलट ने पैराशूट के जरिए छलांग लगाई, पर बच नहीं सका। पायलट का शव 400 मीटर की दूरी पर खेत में मिला। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी गई। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची।

खेत में पड़ा पायलट का शव।

खेत में पड़ा पायलट का शव।

फुर्सतगंज से भरी थी उड़ान
एयरक्राफ्ट टीबी-20 ने अमेठी में फुर्सतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी से मऊ के लिए उड़ान भरी थी। मऊ तक चक्कर लगाने के बाद इसे वापस लौटना था। एयरक्राफ्ट 4 सीटर था। इसमें ट्रेनी पायलट अकेले सवार था। 11.11 बजे विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया।

0

Related posts