LIVE: पीएम मोदी ने दिया ईमानदार टैक्सपेयर्स को तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान – Zee News Hindi

नई दिल्ली: अगर आप ईमानदार करदाता (Tax Payer) हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरुआत की है. पीएम ने कहा कि इससे हमारी कर प्रणाली में सुधार आएगा और उसे सरल बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा. ये कदम ईमानदारी से टैक्स देने वालों को पुरस्कृत करने की दिशा में उठाया गया कदम है. ये रही पीएम मोदी की बड़ी बातें

पीएम मोदी लाइव-

– पीएम मोदी ने ‘पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरुआत की

– देश में चल रहा स्ट्रक्चरल रिफॉर्म का सिलसिला आज एक नए पड़ाव पर पहुंचा है

– 21 सदीं की इस नई व्यवस्था का आज लोकार्पण किया गया है

– फेसलेस असेसमेंट, टैक्सपेयर चार्टर आज से ही  लागू हो गए हैं

– फेसलेस अपील की सुविधा 25 सितंबर से पूरे देश भर में नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी

– इनकम टैक्स विभाग के सभी लोगों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं

– ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है

– गलत तौर तरीके अपनाना सही नहीं है, वो दौर पीछे चला गया है

– कर्तव्य भाव को सर्वोपरि रखते हुए सारे बदलाव होने चाहिए

– देश का टैक्स सिस्टम आज नए मोड़ पर है

– पॉलिसी स्पष्ट होती है तो ग्रे एरिया कम हो जाते हैं 

– कोरोना के संकट के समय भी भारत में रिकॉर्ड FDI आया है

– एक सुधार दूसरे सुधार का रास्ता निकालता है

– देशवासियों के जीवन में सरकार कम दखल देगी

– 1500 से ज्यादा कानूनों को हमने खत्म किया 

– ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश की रैंकिंग 63 हुई

– आज देश में कर्तव्य भाव का माहौल है

– विवाद से विश्वास मुहिम से ज्यादा मामले कोर्ट से बाहर की सुलझ गए 

– विवाद से विश्वास मुहिम से 3 लाख मामलों को सुलझाया जा चुका है 

– 5 लाख की आय पर टैक्स अब जीरो है

– बाकी टैक्स स्लैब में भी टैक्स का बोझ कम हुआ है

– कॉर्पोरेट टैक्स लेने वालों में हम सबसे कम टैक्स लेने वाले देश में गिने जाते हैं 

– कुछ लोगों ने काले धन का उद्योग चलाया

– अब टैक्स सिस्टम सीमलेस, पेनलेस और फेसलेस है

– रिफॉर्म एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है

– इनकम टैक्स के मामले अब रैंडम तरीके से अधिकारियों को दिया जाएगा

– फेसलेस टीम कौन सी होगी, इसमें कौन अधिकारी होगा इसको भी कंप्यूटर तय करेगा

– इस फेसलेस प्रक्रिया में भी लगातार बदलाव होता रहेगा

– इस सिस्टम से विभाग में दबाव बनाने का मौका खत्म हो जाएगा

– इस सिस्टम से बेवजह के विवादों से छुटकारा मिलेगा 

– नए रिफॉर्म के साथ भारत एक बेहद जरूरी कदम उठा रहा है, वो है टैक्सपेयर्स चार्टर

– टैक्सपेयर्स चार्टर देश के लिए एक बड़ा कदम है

– टैक्सपेयर्स को इस स्तर का सम्मान देने वाले दुनिया में गिने चुने देश हैं, भारत इन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है

– टैक्सपेयर्स की बात पर अब विश्वास करना होगा

– इनकम टैक्स विभाग अब टैक्सपेयर्स पर बेवजह शक नहीं कर सकता 

– टैक्सपेयर्स को टैक्स इसलिए देना है क्योंकि इसी से देश चलता है

– सरकार का ये दायित्व है कि टैक्सपेयर की पाई पाई का सदुपयोग करे

– जब करदाता को सुरक्षा और सुविधा दोनों मिल रही है तो टैक्सपेयर्स को भी ज्यादा जागरुक रहना चाहिए

– पहले 0.96% केस की स्क्रूटनी होती थी,अब ये घटकर 0.26% पर आ गई है, यानि चार गुना तक स्क्रूटनी कम हुई है 

– भारत में टैक्स देने वालों की संख्या बेहद कम है

– इसलिए देश के लोगों को आत्मचिंतन करना होगा

– 6 साल में 2.5 करोड़ टैक्सपेयर बढ़े

– नया टैक्स सिस्टम पूरी तरह से फ्रेंडली होगा

– 

LIVE TV

Related posts