India CoronaVirus: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 66999 नए मामले सामने आए, 942 लोगों की मौत – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 13 Aug 2020 10:55 AM IST

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी लगातार जारी है। गुरुवा को फिर एक दिन में संक्रमित मरीजों के नए मामले ने नया रिकॉर्ड बनाया। बुधवार को 66,999 नए मामले सामने आए। यह छठा दिन है जब 60,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 लाख 96 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है और जांच में तेजी आई है। 

विज्ञापन

गुरुवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 942 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 23,96,637 हो गए हैं, जिनमें से 6,53,622 लोगों का उपचार चल रहा है और 16,95,982 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

पिछले 24 घंटे में आठ लाख 30 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में  कोरोना के लिए 12 अगस्त 2020 तक 2,68,45,688 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 8,30,391 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया, यह अब तक एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है।

Related posts