अमित शाह एक दिन पहले ही आईसीसीआर के वेबीनार में हुए थे शामिल – आज तक

  • गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती
  • शनिवार को आईसीसीआर के वेबीनार में लिया था हिस्सा

गृहमंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अमित शाह ने एक दिन पहले ही आईसीसीआर के एक वेबीनार में हिस्सा लिया था. यह कार्यक्रम लोकमान्य तिलक की सौंवी पुण्यतिथि पर रखा गया था. पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि-पूजन कार्यक्रम को लेकर उन्हें निमंत्रण भी भेजा गया था, हालांकि उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शाम को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं. डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में उनका इलाज चलेगा. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने अनुरोध करते हुए लिखा है कि हाल के दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, कृपया कर खुद को आइसोलेट करें और जांच करवाएं.

अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

अमित शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’

Related posts