बायो गैस फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की मौत, परिजन ने कंपनी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया, शव लेने से मना किया

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शनिवार को एक बायोगैस प्लांट में बॉयलर फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 2 बजे उमरेड तहसील के बेला गांव स्थित मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड फैक्ट्री में हुआ। मृतकों के परिजन ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लारवाही का आरोप लगाया है और शव लेने से इनकार कर दिया है।

सभी मृतक बडगांव केधमाके में मरने वालों की पहचान मंगेश प्रभाकर नौकारकर (21), लीलाधर वामनराव शिंदे (42), वासुदेव लादी (30), सचिन प्रकाश वाघमारे (24) और प्रताप पांडुरंग मून (25) के रूप में हुई है। ये सभी बडगांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि सचिन फैक्ट्री में वेल्डर का काम करता था, बाकी सब हेल्पर थे।

नागपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला और उमरेड के कांग्रेस विधायक राजू परवे मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, यह एक बायोडायजेस्टर था, जिसमें बायोफ्यूल वगैरह डंप किया जाता था। इसमें से गैस लीक होने की वजह से इसमें विस्फोट हुआ।

हादसे के बाद ग्रामीण भी वहां इकट्ठा होना शुरू हो गए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पुलिस ने बताया कि धमाके में मजदूरों को गंभीर चोटें आई थीं और मौके पर ही सबकी मौत हो गई।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts