अब लिपुलेख पर चीन का दुस्साहस, तैनात किए एक हजार से ज्यादा सैनिक – आज तक

हालांकि नेपाल ने इस पत्र का
पलटकर जवाब भी दिया था. नेपाल के दार्चुला जिला अधिकारी टेक सिंह कुंवर ने
पत्र का जवाब देते हुए लिखा है, नेपाल और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच
1818 में सुगौली संधि हुई थी. सुगौली संधि के तहत महाकाली नदी के पूर्व का
हिस्सा लिम्पियाधुरा, कुटि, कालापानी, गुंजी और लिपुलेख नेपाल के भू-भाग
में आते हैं.

Related posts