Coronavirus Updates: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में धार्मिक सभा की इजाजत नहीं – अमर उजाला

भारत में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI

खास बातें


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स… 

विज्ञापन

लाइव अपडेट

11:51 PM, 18-Jul-2020

इंदौर में कोरोना के 129 नए मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के 129 नए मामले सामने आने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6,035 हो गई है। वहीं जिले में मृतकों की संख्या 292 है: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला

विज्ञापन

11:45 PM, 18-Jul-2020

तेलंगाना में आज कोरोना के 1,284 नए मामले

तेलंगाना में आज कोरोना के 1,284 नए मामले सामने आए और 6 मौतें हुई हैं। अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 43,780 हो गई है जिनमें 12,765 सक्रिय मामले, 30,607 स्वस्थ और 409 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार

11:30 PM, 18-Jul-2020

शिमला में भारतीय कॉफी हाउस अस्थायी रूप से बंद

शिमला में भारतीय कॉफी हाउस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह एक कर्मचारी के दिल्ली से आने के तुरंत बाद रसोई में प्रवेश करना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कर्मचारी बिना किसी सूचना के कॉफी हाउस के रसोई में प्रवेश किया था। अब कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

11:17 PM, 18-Jul-2020

झारखंड में आज कोरोना के 275 नए मामले

झारखंड में आज कोरोना के 275 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य मे कुल संक्रमितों की संख्या 5,385 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 48 हो गया है।  

11:13 PM, 18-Jul-2020

कोविड-19 : दिल्ली में अब तक एक लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक एक लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन ने शनिवार को यह जानकारी दी और कहा कि यहां मरीजों के ठीक होने की दर 83 प्रतिशत से अधिक है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी 16,711 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जो पिछले 40 दिनों में सबसे कम है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,475 नए मामले सामने आए जिससे नगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,21,582 हो गयी। वहीं बीमारी के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 3,597 तक पहुंच गई।
 

10:46 PM, 18-Jul-2020

खंडवा में प्रसिद्ध मिडवे होटल के मालिक भी संक्रमित

आरएसएस कार्यालय भोपाल में दो बड़े पदाधिकारियों के बाद आज इंदौर अर्चना कार्यालय में करीब 10 लोग पॉजिटिव निकले। वहीं, खंडवा के मोरटक्का में नर्मदा किनारे स्थित प्रसिद्ध मिडवे होटल के मालिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होटल व्यवसायी के पिता कोरोना पॉजिटिव निकले। खंडवा प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर होटल को बंद कराया। लगभग 30 से 40 कर्मचारियों को क्वारंंटीन किया जाएगा। 

10:44 PM, 18-Jul-2020

महाराष्ट्र पृथक केंद्र यौन उत्पीड़न मामला: कोविड-19 मरीज पकड़ा गया

मुंबई के पास पनवेल स्थित एक पृथक केंद्र में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में शनिवार को 25 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने बृहस्पतिवार दोपहर में 40 वर्षीय पीड़िता के कक्ष में प्रवेश किया था और उसका यौन उत्पीड़न किया था। महिला ने शाम में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 354 के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया था। व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि उसकी कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट का इंतजार था। रिपोर्ट अब आ गई है और वह संक्रमित पाया गया है। उसे गिरफ्तार करके उसी केंद्र में रखा गया है। 

10:28 PM, 18-Jul-2020

भोपाल में पुलिस अधिकारी की कोरोना से मौत

भोपाल: प्रेम प्रकाश गौतम उप पुलिस अधीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग) की आज कोरोना से मौत हो गई। 38  साल से पुलिस सेवा में थे। 

 

10:14 PM, 18-Jul-2020

महाराष्ट्र में धार्मिक सभा की इजाजत नहीं: उद्धव ठाकरे

गणेश उत्सव और बकरीद त्योहार से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दोहराया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सभाओं पर रोक है। ठाकरे ने एक आनलाइन बैठक में जिलाधिकारियों और नगरपालिका आयुक्तों को संबोधित करते हुए कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में अन्य जगहों पर धारावी मॉडल दोहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि नए निषिद्ध क्षेत्र नहीं बनें। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने धारावी में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की हाल में प्रशंसा की थी।
 

10:05 PM, 18-Jul-2020

गुजरात में कोविड-19 के सर्वाधिक 960 नए मामले सामने आए

गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 960 नए मामले सामने आये, जिससे संक्रमण के कुल मामले 47,476 तक पहुंच गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2,127 हो गई। विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिन में 1,061 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 34,005 हो गई है। 

 

09:23 PM, 18-Jul-2020

मणिपुर में संक्रमण के 91 नए मामले

मणिपुर में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए। यहां सक्रिय ममालों की संख्या 709 हो गई है। यहां रिकवरी रेट 62.5 फीसदी है। 

मध्यप्रदेश में 682 नए मामले
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 682 मामले दर्ज किए गए और नौ लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 21,763 हो गए हैं और मौत का आंकड़ा 706 हो गया है। राज्य में अब तक 5,83,655 सैंपल्स को टेस्ट किया गया है :राज्य स्वास्थ्य विभाग

मुंबई में पिछले 24 घंटें में 1199 नए मामले, 65 मौतें
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,199 नए मामले सामने आए और 65 मौतें हुईं। कुल मामले 1,00,178 और मौतों का आंकड़ा 5,647 हो गया है। सक्रिय मामलों की संख्या 24,039 है।

गोवा में आज संक्रमण के 180 नए मामले 
गोवा में आज संक्रमण के 180 नए मामले दर्ज किए गए जिससे कुल मामले 3,484 हो गए हैं जिनमें से 1,425 मामले सक्रिय हैं। राज्य में अब तक बीमारी से कुल 21 मरीजों की मौत हो चुकी है :राज्य स्वास्थ्य विभाग

विजयपुर तहसील में 19-24 जुलाई तक लॉकडाउन
जम्मू-कश्मीरः साबां के डीएम रोहति खजुरिया ने विजयपुर तहसील में 19-24 जुलाई तक लॉकडाउन का आदेश दिया। जरूरी सामानों की दुकानों खुली रहेंगी।

09:17 PM, 18-Jul-2020

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 2198 मामले, 27 की मौत

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 2,198 कोरोना मामले और 27 मौतें दर्ज की गईं। कुल मामले 40,209 है, जिनमें 23,539 रिकवरी और 1,076 मौतें शामिल हैं। COVID-19 रोगियों के बीच रिकवरी रेट 58.54 फसीदी है।  अब तक 6,89,813 सैंपल्स को टेस्ट किया गया है।

नाहन शहर में कर्फ्यू 
हिमाचल प्रदेश: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिरमौर जिला मजिस्ट्रेट ने 21 जुलाई की सुबह 7 बजे तक नाहन शहर में कर्फ्यू लगाया है। केमिस्ट और शराब की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी।

08:38 PM, 18-Jul-2020

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 8348 नए मामले, 144 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 8348 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 144 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 5307 लोग ठीक भी हुए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,00,937 हो गई है। इनमें 1,65,663 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 11,596 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में आज 4537 नए मामले, 93 की मौत
कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण के 4537 नए मामले सामने आए, 1018 लोग ठीक हुए और 93 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 59652 हो गई है। इनमें 21775 लोग ठीक हो चुके हैं और 1240 लोगों की मौत हो चुकी है।  

 

08:08 PM, 18-Jul-2020

उत्तराखंड में आज 174 नए मामले सामने

उत्तराखंड में आज 174 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों 4276 हो गई है, जिनमें 3081 लोग ठीक हो चुके हैं और 51 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

वाशी-विरार शहर में 292 नए मामले
मुंबईः वाशी-विरार शहर में आज कोरोना के 292 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या 9576 हो गई है। इनमें 3047 मामले सक्रिय हैं और 189 लोगों की मौत हो चुकी है। 
पंजाब में बीते 24 घंटे में 350 नए मामले
पंजाब में बीते 24 घंटे में कोरोना के 350 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 9792 पहुंच गई है। इनमें 6454 लोग ठीक हो चुके हैं और 246 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्य 20 जुलाई से 22 जुलाई तक निलंबित
कोरोना महामारी के मद्येनजर कलकत्ता उच्च न्यायालय के सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्य 20 जुलाई से 22 जुलाई तक और 24 जुलाई को भी निलंबित रहेंगे: मुख्य न्यायाधीश, कलकत्ता उच्च न्यायालय

07:57 PM, 18-Jul-2020

कोरोना से संक्रमित 10 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म
असम में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1218 मामले सामने आने के एक दिन बाद इस महामारी से पीड़ित 10 माताओं ने शनिवार को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में अपने बच्चों को जन्म दिया। 

असमः लॉकडाउन में ढील से संबंधित दिशा-निर्देश जारी
असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में लॉकडाउन में ढील से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए। दिशानिर्देश 19 जुलाई की शाम 7 बजे से 2 अगस्त की शाम 7 बजे तक लागू रहेंगे।
 

07:27 PM, 18-Jul-2020

देशभर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63 फीसदी

भारत सरकार के मुताबिक, देशभर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63 फीसदी है, पिछले 24 घंटे में 3,61,024 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। 

07:03 PM, 18-Jul-2020

तमिलनाडु में 4807 नए मामले, 88 की मौत
तमिलनाडु में आज 4807 नए मामले सामने आए और 88 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 3049 लोग ठीक भी हुए। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,65,714 हो गई है। इनमें 2403 मौतें और 1,13,856 ठईक शामिल हैं।

तिरुवनंतपुरम के तीन जिलों में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन
तिरुवनंतपुरम के तीन जिलों में आज आधी रात से 28 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
 

06:49 PM, 18-Jul-2020

राजधानी दिल्ली में आज 1475 नए मामले, 26 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1475 नए मामले दर्ज किए और 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1,21,582 हो गई है। इनमें 1,01,274 लोग ठीक हो चुके हैं और 3597 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक कुल 7,98,783 टेस्ट किए गए हैं।

06:44 PM, 18-Jul-2020

कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
कर्नाटक के बेल्लारी में वायरस से पीड़ित एक गर्भवती महिला ने यहां के अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने दी। महिला को सुबह में प्रसव पीड़ा हुई। अधिकारियों के मुताबिक चिकित्सकों ने पाया कि उसे कुछ दिक्कतें आ रही हैं और इसी मुताबिक उसकी छोटी सर्जरी की गई। उन्होंने कहा कि महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जिसका वजन 2.7 किलोग्राम है।

06:40 PM, 18-Jul-2020

गुजरात: केंद्रीय टीम ने कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की
गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन एक केंद्रीय टीम ने कोविड-19 इलाज के प्रोटोकॉल पर राज्य के अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ शनिवार को चर्चा की। महामारी की स्थिति की समीक्षा के लिए एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया, आईसीएमआर के निदेशक डा. बलराम भार्गव, नीति आयोग के सदस्य डा.विनोद पाल और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा की टीम राज्य में है।

06:24 PM, 18-Jul-2020

केरल में पिछले 24 घंटे में 593 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 11659 हुई

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 593 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,659 हो गई है। इनमें 6416 मरीजों का इलाज चल रहा है। तिरुवनंतपुरम में पिछले 24 घंटों में 173 मामले सामने आए हैं। 

06:07 PM, 18-Jul-2020

पटना संभाग में विशेष प्लाज्मा दान अभियान की शुरूआत
बिहार के पटना संभाग में एक विशेष प्लाज्मा दान अभियान की शुरुआत की गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एम्स, पटना को राज्य में कोविड-19 के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का संचालन करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मंजूरी मिली है। पटना, संभागीय आयुक्त, संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों और प्लाज्मा दान की कम दर के मद्देनजर शुक्रवार को एक विशेष प्लाज्मा दान अभियान की शुरूआत की गई है।

05:51 PM, 18-Jul-2020

मुंबई के धारावी में सक्रिय मामलों की संख्या 107

मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल इलाके में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 107 हो गई हैः बीएमसी

हिमाचल में कुल संक्रमितों की संख्या 1430 हुई
हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के दो नए मामले सामने आए। इसी के साथ हिमाचल में कुल संक्रमितों की संख्या 1430 हो गई है, जिनमें 383 मामले सक्रिय हैं, 1021 लोग ठीक हो चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है। 

05:38 PM, 18-Jul-2020

देहरादून में 110 सैन्यकर्मी कोरोना से संक्रमित

देहरादून में 110 सैन्यकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें से 100 मामले पिछले 2-3 दिन में आए हैं : उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

05:26 PM, 18-Jul-2020

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्टेट में शनिवार को कोविड-19 के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 428 मामले सामने आने के बाद शनिवार को 217 नए मामले सामने आए। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रेट सटन ने कहा कि कल के आंकड़ों के बाद यह राहत देने वाला था।

05:19 PM, 18-Jul-2020

होम आइसोलेशन सेवा के लिए टोल-फ्री नंबर 1800313444222 की घोषणा

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार ने होम आइसोलेशन सेवा के लिए टोल-फ्री नंबर 1800313444222 की घोषणा की।

05:10 PM, 18-Jul-2020

चीन में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर शुरू
चीन के सुदूर पश्चिमी हिस्से में कोविड-19 महामारी का प्रकोप फिर शुरू हो गया है और संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ कर 17 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को बताया कि शिनजियांग क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले यह संख्या एक थी।

वहां लॉकडाउन किया गया, जो कि सफल रहा
उधमसिंह नगर में कोरोना के तीन सुपर स्प्रेडर्स थे। दिक्कत यह थी कि घरेलू सहायकों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और घेरलू सहायक ने 49 लोगों की संक्रमित कर दिया। वहां लॉकडाउन किया गया, जो कि सफल रहाः उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत

05:00 PM, 18-Jul-2020

चेन्नई में जांच बढ़ाने के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी
चेन्नई नगर निगम के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जांच की संख्या और निगरानी बढ़ाने जैसे कदम उठाने के बाद कोविड-19 से संक्रमित लोगों की दर कम होकर करीब 12 फीसदी तक रह गई है। एक महीने पहले कोविड-19 संक्रमण के मामलों की दर 37 फीसदी थी।

04:56 PM, 18-Jul-2020

मैक्सिको में 7257 और मामले, 736 लोगों की मौत
मैक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,257 और मामले सामने आए हैं। इस संक्रमण के कारण 736 और लोगों की मौत हो गई है। मैक्सिको में इस वैश्विक महामारी से अब तक 7,257 लोगों की मौत हो चुकी है जो दुनिया में इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की चौथी सर्वाधिक संख्या है। साथ ही मैक्सिको में संक्रमण के 3,24,000 मामले सामने आए हैं। संक्रमण के मामलों में मैक्सिको दुनिया में सातवें स्थान पर है।

04:47 PM, 18-Jul-2020

सिंगापुर में 202 नए मामले
सिंगापुर में शनिवार को कोरोना के 202 नए मामले सामने आये। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 47,655 हो गए हैं।

04:37 PM, 18-Jul-2020

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 3963 मामले, 52 की मौत
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,963 मामले सामने आए हैं और 52 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 44,609 हो गई है। अब तक 586 की मौत हो चुकी है। 

राज्य में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा है कि राज्य सरकार का राज्य में लॉकडाउन का कोई इरादा नहीं है, लेकिन कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन सख्ती से लागू किया जाएगा।

03:56 PM, 18-Jul-2020

सुरक्षात्मक उपायों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाने तथा उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है।

03:54 PM, 18-Jul-2020

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1986 नए मामले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1986 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,264 हो गई है। 28,664 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना के कारण 1,108 लोगों की मौत हुई है।

03:34 PM, 18-Jul-2020

बिहार में आज कोरोना के 739 नए मामले

बिहार में आज कोरोना के 739 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 24,967 हो गई है। 

03:26 PM, 18-Jul-2020

आप नेता आतिशी ने प्लाज्मा डोनेट किया

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने वसंत कुंज के यकृत और पित्त विज्ञान संस्थान (ILBS) में प्लाज्मा डोनेट किया।
 

03:22 PM, 18-Jul-2020

त्रिपुरा में कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए

त्रिपुरा में महामारी कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,380 पहुंच गई है। मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

03:15 PM, 18-Jul-2020

बिहार में जद (यू) विधान परिषद खालिद अनवर कोरोना पॉजिटिव

बिहार में जद (यू) विधान परिषद खालिद अनवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खालिद अनवर ने शनिवार को बताया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और वह होम क्वारंटीन में रह रहे हैं। अनवर ने कहा कि ‘मैं पिछले 3-4 दिनों से बुखार से पीड़ित था जिसके बाद मैंने कोरोना वायरस परीक्षण कराने का फैसला किया। मैंने शुक्रवार को पटना में एक निजी अस्पताल में रैपिड परीक्षण कराया और परिणाम 10 मिनट के भीतर आ गया। मैंने खुद को डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वारंटीन में रखा है।’

02:49 PM, 18-Jul-2020

पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में 23011 नमूनों की जांच

पाकिस्तान मंत्रालय के अनुसार सिंध में संक्रमण के 1,11,238 मामले, पंजाब में 89,465, खैबर पख्तूनख्वा में 31,669, इस्लामाबाद में 14,504, बलूचिस्तान में 11,405, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,840 और गिलगित बल्तिस्तान में 1,796 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि प्राधिकारियों ने पिछले चौबीस घंटे में 23,011 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की और अब तक कुल 16,99,101 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

02:49 PM, 18-Jul-2020

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 1918 नए मामले सामने आए

पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,918 मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,61,917 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। संक्रमण के कुल मामलों में से 1,98,509 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस महामारी से 5,522 मरीजों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि अभी देश में 57,886 मरीजों का उपचार चल रहा है।

01:33 PM, 18-Jul-2020

प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति से अवगत कराया: फडणवीस

वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति से अगवत कराया है। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुंबई, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में हालात के बारे में पूछा था। उन्होंने कहा कि ‘विपक्ष का नेता होने के नाते व्यवस्था में कमियों और सुधार के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में सरकार को बताना मेरा काम है। मैं मांग करता रहा हूं कि मुंबई में जांच बढ़ाई जानी चाहिए।’
 

01:12 PM, 18-Jul-2020

स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि केरल में 84 क्लस्टर हैं। क्लस्टर के अंदर लोकल ट्रांसमिशन 50 फीसदी से अधिक है जबकि क्लस्टर के बाहर यह 10 फीसदी से नीचे है। हमें क्लस्टर बनने और संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकना चाहिए।

12:56 PM, 18-Jul-2020

केरल की स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- तटीय क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता

केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि ‘हम एक क्लस्टर से दूसरे क्लस्टर ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम अच्छी तरह से क्लस्टर को बंद कर रहे हैं। हमें तटीय क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।’

12:39 PM, 18-Jul-2020

हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1421 हुई

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे तक राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,421 हो गई है। जिसमें से 381 सक्रिय मामले हैं, 1,014 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और नौ लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

12:25 PM, 18-Jul-2020

पुदुचेरी में 58 नए मामले सामने आए

पुदुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। पुदुचेरी में अब तक कोरोना के 1,898 नए मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1,066 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 28 लोगों की मौत हुई है।
 

12:16 PM, 18-Jul-2020

झारखंड में संक्रमितों की संख्या 5187 हुई

झारखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि ‘राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना मामलों की कुल संख्या 5,187 हो गई है। जिसमें 2487 सक्रिय मामले हैं, 2577 ठीक हो चुके हैं और 46 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:34 AM, 18-Jul-2020

ओडिशा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16701 हुई

ओडिशा में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 16,701 हो गई है। जिसमें से 5,259 सक्रिय मामले हैं, 11,330 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

11:31 AM, 18-Jul-2020

ओडिशा में 591 नए मामले सामने आए

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, राज्य में 17 जुलाई तक 591 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 453 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और तीन की मौत हो चुकी है।

11:25 AM, 18-Jul-2020

राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 27973 हुई

राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 27,973 हो गई है। जिसमें से 6,737 सक्रिय मामले हैं और 550 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

11:23 AM, 18-Jul-2020

राजस्थान में 184 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 184 नए मामले सामने आए हैं और 88 लोग ठीक हुए हैं। इस अवधि में चार लोगों की मौत भी हुई है।

11:16 AM, 18-Jul-2020

चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों से मांगे सुझाव

चुनाव आयोग ने देश की राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों से सुझाव मांगे हैं कि कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव अभियान और पब्लिक मीटिंग कैसे कराया जाए? सभी पार्टियों को अपने सुझाव 31 जुलाई कर भेजने हैं।

 

10:52 AM, 18-Jul-2020

लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर वाहनों की कम आवाजाही दिख रही है। उत्तर प्रदेश में 17 जुलाई रात 10 बजे से 20 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा, लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं की अनुमति दी गई है। 

10:33 AM, 18-Jul-2020

महाराष्ट्र में अब तक 642 कैदी और 156 जेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं

महाराष्ट्र कारागार विभाग की ओर से बताया गया कि ‘राज्य में अब तक 642 जेल कैदी संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 408 ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 206 जेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं जिसमें से 156 ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

10:02 AM, 18-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में 361024 नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 17 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,34,33,742 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 3,61,024 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया है।

09:44 AM, 18-Jul-2020

बिहार में कोरोना की जांच देश में सबसे कम- तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘बिहार में कोरोना का परीक्षण देश में सबसे कम है। स्थिति खराब है। राज्य सरकार कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी हेरफेर कर रही है। केंद्र बिहार में स्थिति की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय टीम भेज रहा है क्योंकि मामले बढ़ रहे हैं।’ 
 

09:32 AM, 18-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में 34884 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है। 

09:30 AM, 18-Jul-2020

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 38 हजार के पार

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है। 

09:20 AM, 18-Jul-2020

महाराष्ट्र में कोरोना क्वारंटीन केंद्र में महिला के साथ दुष्कर्म

महाराष्ट्र में पनवेल के एक कोरोना क्वारंटीन केंद्र में 40 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। एसीपी, पनवेल-जोन 2 ने बताया कि ‘इस केंद्र में कोरोना पॉजिटिव और संदिग्ध मरीज रहते हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

08:59 AM, 18-Jul-2020

गोवा के पणजी में लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर सन्नाटा

गोवा के पणजी में लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कें पूरी तरह से वीरान दिख रही हैं। राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक सुबह आठ से छह बजे के बीच  जनता कर्फ्यू ’की घोषणा की है और इस सप्ताहांत के लिए पूर्ण लॉकडाउन है।

08:41 AM, 18-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 946 और ब्राजील में 1110 लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 42 हजार से ज्यादा हो गई है और 37 लाख 1670 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 946 और ब्राजील में 1,110 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक शनिवार सुबह 8.30 बजे तक के हैं।

08:34 AM, 18-Jul-2020

दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1.41 करोड़ के पार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 99 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 41 लाख 89 हजार को पार कर गया है। जबकि 84 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। 

08:19 AM, 18-Jul-2020

उत्तर प्रदेश से सटे हरिद्वार जिले की सीमा आज से 20 जुलाई तक के लिए सील

उत्तराखंड के हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अवुदाई के राज ने बताया कि ‘कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश से सटे हरिद्वार जिले की सीमा को आज से 20 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। नदियों में डुबकी लगाने / घाटों पर स्नान करने की अनुमति ‘सोमवती अमावस्या’ पर नहीं दी जाएगी।’

08:08 AM, 18-Jul-2020

रोबोट दे रहा कोरोना मरीजों को भोजन और दवा

गुजरात के वडोदरा के सर सयाजीराव गायकवाड़ (एसएसजी) अस्पताल में  कर्मचारियों को संक्रमण के जोखिम से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर दो रोबोट को तैनात किया गया है। ये रोबोट कोरोना मरीजों को भोजन और दवा देते हैं।
 

07:55 AM, 18-Jul-2020

लखनऊ के बाजार में ‘कोरोना राखी’

लखनऊ में रक्षाबंधन के लिए इस बार बाजार में ‘कोरोना राखी’ आई है। दुकानदार ने बताया कि ’20 साल से राखी बेचने का काम कर रहे हैं। इस बार बच्चों के लिए कोरोना राखी आई है। ये काफी डिमांड में है। बच्चे इस राखी को पहनकर कोरोना के प्रति और सावधान होंगे।’

05:28 AM, 18-Jul-2020

कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों के परिजनों ने मांगा मुआवजा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान फ्रंटलाइन पर ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के परिजन को मुआवजे के लिए दायर याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में फ्रंटलाइन कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की गई है।

04:39 AM, 18-Jul-2020

216 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले परिवार का स्वागत

दिल्ली में कोविड अस्पतालों से अपने वाहन में शव ले जाकर उनका अंतिम संस्कार कराने वाले शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी अपने पूरे परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अब सभी पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। यह पूरा परिवार अपने दल के माध्यम से 216 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार करा चुका है।

इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पूर्वी दिल्ली में जिला प्रशासन व पुलिस ने परिवार का हौसला अफजाई के लिए बुधवार को गाड़ियों का लंबा काफिला निकाला। वाहनों के हूटर बजाते हुए जितेंद्र सिंह के शाहदरा स्थित विवेक विहार के घर पहुंचे, जहां पूरे परिवार का फूल बरसाकर स्वागत किया।

04:38 AM, 18-Jul-2020

लखनऊ में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत, विधायक समेत 151 संक्रमित

लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि व्यापारी व विधायक सहित 151 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गोमतीनगर जैसे इलाके में लगातार मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची हुई है। अब राजधानी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3299 हो गई है।

04:35 AM, 18-Jul-2020

दिल्ली में डेढ़ माह बाद शुक्रवार को सबसे कम 26 मौत

दिल्ली में शुक्रवार को करीब डेढ़ माह बाद सबसे कम 26 मौत हुई। इससे पहले 30 मई को 20 मौत हुई थी। हालांकि, 24 घंटे में संक्रमितों का आंकड़ा 1462 रहा और 1608 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। कुल संक्रमितों की संख्या 120107 हो गई है और 3571 मरीजों की मौत हो चुकी है।

02:28 AM, 18-Jul-2020

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 215 मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 215 मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,976 हो गई है। इनमें से 1,440 कुल सक्रिय मामले हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है: स्वास्थ्य अधिकारी

12:41 AM, 18-Jul-2020

इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के 145 नए मामले सामने आए

मध्यप्रदेश के इंदौर में  शुक्रवार को कोरोना के 145 नए मामले सामने आए जिससे जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5,906 हो गई है। वहीं जिले में मृतकों की संख्या 288 हैः  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला

12:33 AM, 18-Jul-2020

असम में 17 जुलाई को कोरोना के 1,218 नए मामले

असम में 17 जुलाई को कोरोना के 1,218 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 21,864 हो गई है। जिनमें 7,705 सक्रिय मामले, 14,105 स्वस्थ और 51 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

11:48 PM, 17-Jul-2020

Coronavirus: सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में धार्मिक सभा की इजाजत नहीं

गोवा के मडगांव में आज डॉक्टरों ने कमाल कर दिया। कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयास से बिल्कुल स्वस्थ हो गई। अस्पताल के अनुसार महिला कोरोना के साथ-साथ डिमेंशिया और कुपोषण जैसे गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। लेकिन डॉक्टरों के सूझबूझ से महिला की जान बच गई।

          यहां पढ़ें 17 जुलाई (शुक्रवार) के सभी अपडेट्स

Related posts