रणबीर कपूर के कश्मीरी हमशक्ल जुनैद शाह का 28 साल की उम्र में निधन, उन्हें देख ऋषि कपूर ने भी की थी तारीफ

साल 2020 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत दुखद साबित हो रहा है। कई बड़ी हस्तियों के निधन के बाद शुक्रवार को एक और बुरी खबर आई, जबरणबीर कपूर के कश्मीरी हमशक्ल जुनैद शाह का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया। वे सिर्फ 28 साल के थे और कुछ ही वक्त पहले अपने माता-पिता के साथ श्रीनगर स्थित अपने घर लौटे थे। इस बात की जानकारी कश्मीरी पत्रकार यूसुफ जमील ने एक ट्वीट करते हुए दी।

जुनैद की मौत को लेकर ट्वीट करते हुए जमील ने लिखा, ‘कल रात हमारे पुराने पड़ोसी निसार अहमद शाह के बेटे जुनैद का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। लोग कहते हैं कि वे बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के हमशक्ल थे। मैं कहता हूं कि वे अपने बीमार पिता, मां और पूरे कश्मीर के लिए बड़ी उम्मीद, शक्ति और रक्षक की तरह थे।’

किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी

एक अन्य ट्वीट में जमील ने लिखा, ‘मुझे बताया गया है कि 28 वर्षीय जुनैद शाह और उसके माता-पिता लगभग महीनेभर पहले ही मुंबई से घर लौटे थे, जहां वो मॉडलिंग करता था और उसने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में भी एडमिशन ले रखा था। इससे पहले तक उसे किसी तरह की कोई दिल की बीमारी भी नहीं थी।’

जुनैद को देखऋषि कपूर ने भी की थी तारीफ

जब जुनैद की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो ऋषि कपूर भी उन्हें देखकर हैरान रह गए थे। अप्रैल 2015 में उन्होंने दोनों की एकफोटो शेयर करते हुए जुनैद कीतारीफ की थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘हे भगवान, मेरे बेटे का हमशक्ल भी है।विश्वास नहीं हो रहा है। एक अच्छा हमशक्ल।’

रणबीर की वजह से वायरल हुई थी तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2007 में जब रणबीर कपूर ने फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया तो इसके बाद से ही लोग उन्हें रणबीर का हमशक्ल बताने लगे थे। जुनैद शाहने कश्मीर यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था। इसके बाद से ही वे मॉडलिंग से जुड़ गए थे।

आखिरी पोस्ट जुलाई 2018 में शेयर की थी

भले ही जुनैद मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़ेथे, लेकिन अपनेइंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट उन्होंने जुलाई 2018 में शेयर की थी।

########

Ranbir Kapoor lookalike Junaid Shah passes away : a month back he returned home from Mumbai where he would do modelling and was also reportedly enrolled in Anupam Kher’s school of acting.

Source: DainikBhaskar.com

Related posts