क्यों गड़बड़ाई पायलट गुट की उड़ान: 30 विधायकों का दावा कर रहे थे, 25 साथ थे; इनमें से भी 3 गहलोत के पास लौट आए – दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • National
  • Sachin Pilot Rajasthan Politics 25 MLAs, 3 Of These Also Returned To Ashok Gehlot, Latest News Live Update

क्यों गड़बड़ाई पायलट गुट की उड़ान :30 विधायकों का दावा कर रहे थे, 25 साथ थे; इनमें से भी 3 गहलोत के पास लौट आए

जयपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने 19 कांग्रेसी विधायकों को नोटिस भेजा है।

  • कांग्रेस पार्टी में पायलट सहित कुल 8 गुर्जर विधायक हैं, लेकिन पायलट के साथ सिर्फ दो हैं
  • तीन विधायकों के वापस लौटने के बाद अब सिर्फ 22 विधायक पायलट खेमे में रह गए हैं

Advertisement

Advertisement

कांग्रेस पार्टी से बगावत पर उतरे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट का दावा था कि उनके साथ 30 विधायक हैं। लेकिन, अब समीकरण कुछ बदलते दिख रहे हैं। पायलट समर्थक विधायकों की संख्या घटकर अब 25 हो गई है। इसमें से भी तीन विधायकों के गहलोत खेमे में लौटने की बात चल रही है। जिससे पायलट के साथ अब सिर्फ 22 विधायक रह गए हैं।

19 कांग्रेसी और तीन निर्दलीय ही पायलट के साथ
पायलट समर्थक विधायकों उनका साथ क्यों छोड़ गए? सियासी सूत्र कह रहे हैं कि इस समय संख्या बल के हिसाब से पायलट गहलोत सरकार नहीं गिरा पाएंगे। पायलट खेमा अब सरकार तभी गिरा सकता है, जब भाजपा गहलोत खेमे के विधायकों में तोड़फोड़ करने में उनकी खुलकर मदद करे। स्पीकर ने 19 कांग्रेसी विधायकों को नोटिस भेजा है।

कांग्रेस के कौन 19 विधायक पायलट के साथ
19 विधायकों में दीपेंद्र सिंह शेखावत, हेमाराम चौधरी, इंद्राज गुर्जर, जीआर खटाणा, मुकेश भाकर, भंवरलाल शर्मा, वेद प्रकाश सोलंकी, राकेश पारीक, हरीश मीणा, रमेश मीणा, पीआर मीणा, विश्वेंद्र सिंह, रामनिवास गावड़िया, अमर सिंह जाटव, गजेंद्र सिंह शक्तावत, बृजेंद्र सिंह ओला, सुरेश मोदी एवं मुरारीलाल मीणा पायलट के साथ-साथ डटे हुए हैं।

3 निर्दलीय खुशवीर सिंह, सुरेश टांक एवं ओम प्रकाश हुड़ला भी पायलट खेमे में हैं। कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट सहित कुल 8 गुर्जर विधायक हैं। लेकिन, पायलट के साथ सिर्फ दो गुर्जर विधायक हैं।

जिन्होंने पायलट का साथ छोड़ा
पायलट को इस प्रकरण में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से सबसे ज्यादा उम्मीद थी। लेकिन, प्रताप और उनके खेमे के उदयलाल आंजणा, प्रमोद जैन भाया, प्रशांत बैरवा, सुदर्शन सिंह रावत, दीपचंद खेरिया, वीरेंद्र सिंह, रामनारायण मीणा एवं जाहिदा ने पाला बदल लिया।

Advertisement

0

Related posts