Lockdown in Bihar: बिहार में 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन, ये जिले हैं डेंजर जोन में – प्रभात खबर

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1116 नये मामले रविवार को सामने आए. अब तक सबसे अधिक कोरोना मरीज राजधानी पटना में मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 2097 तक पहुंच गयी है. इनके अलावा सिवान में 711, भागलपुर में 1074, नालंदा में 552, नवादा एवं बेगूसराय में 567-813, मुजफ्फरपुर में 787, मुंगेर में 646, पश्चिम चंपारण में 427, सारण में 385, गया 470 मामले अब तक सामने आये हैं. बिहार में सबसे पहले भागलपुर इसके बाद 10 जुलाई से पटना में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया. अगले ही दिन करीब 15 जिलों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया.

Related posts