कोरोना का कहर/ पीएमसीएच के डॉक्टर की मौत, 7 दिनों से एम्स में भर्ती थे; 24 घंटे में दो डॉक्टरों ने दम तोड़ा – दैनिक भास्कर

तबियत खराब होने पर डॉ. एनके सिंह को वेंटीलेटर पर रखा गया थासोमवार को गया के डॉ. अश्विनी ननकुलियार की पटना एम्स में मौत हो गई थी

दैनिक भास्कर

Jul 14, 2020, 01:07 PM IST

पटना. बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को कोरोना से पीएमसीएच एक डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक का नाम डॉक्टर एनके सिंह है, जो पीएमसीएच के ईएनटी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर थे। तबियत बिगड़ने पर एक हफ्ते पहले एनके सिंह को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वे हार्ट के मरीज थे और पहले सर्जरी भी हुई थी। डॉ. एनके सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है।

इससे पहले सोमवार को गया के एक डॉक्टर की पटना एम्स में मौत हो गई थी। 57 साल के डॉ. अश्विनी ननकुलियार मूल रूप से गया के रामधनपुर के रहने वाले थे। वे फिजिशियन थे। गया में ही नई गोदाम मोहल्ले में निजी प्रैक्टिस करते थे। उन्हें 2 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था।

Related posts