दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 2 हजार से ज्यादा केस, 62 की मौत – आज तक

  • दिल्ली में कोरोना के कुल 87,360 मामले
  • राजधानी में 2,742 लोगों की हो चुकी है मौत

दिल्ली में कोरोना का विस्फोट जारी है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,199 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 62 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 87,360 हो गए हैं, जबकि 2,742 लोगों की जान जा चुकी है.

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2,113 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक 58,348 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 26, 270 हैं. 16,240 लोग होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटे में 9,585 RTPCR टेस्ट हुए हैं, जबकि 7,592 एंटीजेन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 5,31,752 टेस्ट हुए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के कुल केस बढ़कर 5 लाख 66 हजार से ज्यादा हो गए हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 34 हजार से ज्यादा है, जबकि 16 हजार 893 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

कोरोना को लेकर हुई बैठक

वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस से उपजे हालात को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ये अहम बैठक हुई. इस बैठक में एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, डीजी आईसीएमआर बलराम भार्गव, डॉ. वीके पॉल और केंद्रीय गृह सचिव जैसे महत्वपूर्ण लोग शामिल रहे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना के मामलों की समीक्षा की. साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन के हालात और कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर टेस्टिंग में कैसे कदम बढ़ाने हैं, इस पर डॉक्टरों की टीम के साथ चर्चा की गई. सूत्रों ने बताया कि बैठक के मुताबिक दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में हैं.

Related posts