कोरोनिल पर बाबा रामदेव/ योग गुरु ने कहा- श्वसारि और कोरोनिल पर अब कोई प्रतिबंध नहीं, पूरे देश में ये दवाएं मिलेंगी; हमने राज्य सरकारों से भी बात की है – दैनिक भास्कर

पतंजलि ने 23 जून को कोरोनिल दवा लॉन्च की थी, 5 घंटे बाद सरकार ने दवा के प्रचार पर रोक लगा दीरामदेव ने दावा किया था कि कोरोनिल के ट्रायल में 7 दिन में कोरोना के मरीज पूरी तरह रिकवर हो गए

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 12:02 PM IST

हरिद्वार. योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि की कोरोनिल दवा पर हुए विवाद को लेकर सफाई दी है। उनका कहना है कि ड्रग माफियाओं और मल्टीनेशनल कंपनियों ने दवा का दुष्प्रचार किया। वे अपने फायदों के लिए योग, स्वदेशी और भारतीयता के खिलाफ माहौल बनाना चाहते हैं।

रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने 23 जून को कोरोना का इलाज ढूंढने का दावा करते हुए कोरोनिल दवा लॉन्च की थी। इसके 5 घंटे बाद ही केंद्र ने कहा कि पतंजलि के इस दावे के फैक्ट और वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी नहीं है। केंद्र ने कहा कि पतंजलि इस दवा की जानकारी दे और हमारी जांच पूरी होने तक इसका प्रमोशन और विज्ञापन ना करे।

Related posts