कश्मीर के सोपोर में आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, 3 साल का मासूम मारे गए दादा के सीने पर बैठा था, फौजी ने बचाया

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर से आज दिल को दिहलाने वालीतस्वीरें सामने आईं। दरअसल,यहां सुबहआतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति और उसके साथ एक तीन साल का बच्चा भी चपेट में आ गया।

हमले में व्यक्ति की मौत हो गई। जो तस्वीरें सामने आईं उनमें बच्चा फायरिंग के बीच उस व्यक्ति की बॉडी पर बैठा दिखा। वहीं, बिना खौफ के आसपास टहलता नजर आया। जवानों ने उसे बचा लिया।अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चे का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है। हालांकि, सोशल मीडिया परउसे पिता बताया जा रहा है।

फायरिंग के दौरान बच्चा कुछ वक्त तक रिश्तेदार के सीने पर बैठा रहा।
घटना स्थल से एक जवान ने बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान वह लगातार बच्चे से बात करता रहा।
जवान ने बच्चे को गाड़ी में बैठाया।
बच्चा डरे नहीं इसलिए उसे खाने के लिए बिस्कुट दिए गए।

ये भी पढ़ें

कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमला / सोपोर में आतंकियों ने सीआरपीएफ की पार्टी पर फायरिंग की, 1 जवान शहीद, 3 जख्मी; 1 नागरिक की भी जान गई

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

सीआरपीएफ जवान ने बच्चे को इस तरह मौके से हटाया।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts