ये राजनीति है, भाड़ में गई हर बात… कुमार विश्वास के ताजा ट्वीट को समझने के लिए पढ़ें- पूरी खबर – दैनिक जागरण

Publish Date:Wed, 03 Jun 2020 02:36 PM (IST)

नई दिल्ली/गाजियाबाद, ऑनलाइन डेस्क। तीखे राजनीतिक कटाक्ष के लिए चर्चित कवि कुमार विश्वास (poet Kumar Vishvas) ने दिल्ली दंगों में आरोपी बनाए गए ताहिर हुसैन और जेसिका लाल हत्याकांड (Jessica Lal Murder) में जेल से बाहर निकले मनु शर्मा को लेकर ट्वीट किया है। कुमार विश्वास ने अपना ताजा ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए लिखा- ‘उसने कहा था- ‘सरजी, ये राजनीति है, भाड़ में गई हर बात पर तुम्हारी ये स्वराज, राष्ट्रवाद और नैतिकता की दुहाई, चुनाव से एक साल पहले तक जो चाहो करो, ये लोग सब भूल जाते हैं।

इसी साथ कुमार विश्वास ने इसी ट्वीट में आगे लिखा है- ‘आज ताहिर हुसैन के सच और मनु शर्मा की रिहाई में उसके सीधे-सीधे हाथ की पुष्टि के बाद की खामोशी ने बताया ‘वो सही था।’

यहां पर बता दें कि 24-25 फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस आरोपित बनाया है, इसी के साथ बुधवार को ताहिर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। जबकि इटैलिजेंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर अंकित शर्मा की हत्या में चार्जशीट दाखिल होनी है, जिसमें हत्या की साजिश रचने के आरोप में ताहिर हुसैन जेल में बंद है। 

वहीं, देश-दुनिया को झकझोर देने वाले जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी मनु शर्मा को 14 साल बाद बरी कर जेल से रिहा कर दिया गया है। इस दोनों मामलों ने एक समानता यह है कि एक नेता है, तो दूसरा नेता पुत्र है।

कुमार विश्वास के ताजा ट्वीट को इन दोनों घटनाओं के संदर्भ में देखा जा रहा है। दरअसल, कवि कुमार विश्वास का यह ट्वीट भारतीय समाज में फैली राजनीतिक विद्रूपता पर कटाक्ष है और नेताओं पर टिप्पणी है।

बता दें कि कुमार विश्वास सामाजिक के साथ-साथ राजनीतिक विषयों पर लगातार अपने चुटीले अंदाज में प्रतिक्रिया देते रहे हैं और इनके ट्वीट को खूब लाइक और कमेंट भी मिलते हैं।

Posted By: JP Yadav

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Related posts