कोरोना ने एक दिन में 221 लोगों की जान ली; महाराष्ट्र में 103 संक्रमितों की मौत, दिल्ली में 33 और गुजरात में 29 ने दम तोड़ा

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। अब तक 5829 लोग जान गंवा चुके हैं। मंगलवार को 221 संक्रमितों की मौत हुई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 103 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां मरने वालों की संख्या अब 2465 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में 33 लोगों की संक्रमण से जान चली गई। यहां मरने वालों का आंकड़ा 556 हो गई है। गुजरात में 29 मौतें हुईं। राज्य में अब तक 1092 लोग जान गंवा चुके हैं।

उधर, राजस्थान और तमिलनाडु में मरने वालों का आंकड़ा 200 पर पहुंच गया। राजस्थान में 201 जबकि तमिलनाडु में अब तक 200 मौतें हो चुकी हैं।पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 13 मौतें हुईं। पश्चिम बंगाल में 10, उत्तर प्रदेश में 7,मध्य प्रदेश में 6, तेलंगाना में 4,राजस्थान में 4 की मौत हुई। जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड में 2-2 मरीजों ने दम तोड़ दिया। बिहार, केरल, चंडीगढ़, लद्दाख में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सोमवार को हुई थी मौत
लद्दाख में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी नामग्याल ने भी कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। सोमवार को उनकी मौत हुई थी। कोरोना की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव पाई गई। कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे 83 वर्षीय नामग्याल ने लेह के एनएनएम अस्पताल में अंतिम सांस ली।

पिछले 3 दिनों में 623 लोगों की मौत
पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हर रोज 200 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। आंकड़े देखें तो इन तीन दिनों में 623 लोगों ने दम तोड़ा।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें?

राज्य

मौतें
महाराष्ट्र 2,465
गुजरात 1,092
मध्यप्रदेश 364
पश्चिम बंगाल 335
राजस्थान 203
दिल्ली 556
उत्तरप्रदेश 229
आंध्र प्रदेश 64
तमिलनाडु 200
तेलंगाना 92
कर्नाटक 52
पंजाब 46
जम्मू-कश्मीर 33
हरियाणा 23
बिहार 24
ओडिशा 9
झारखंड 05
हिमाचल प्रदेश 06
चंडीगढ़ 05
केरल 12
असम 04
उत्तराखंड 07
मेघालय 01
छत्तीसगढ़ 01
लद्दाख 01
कुल 5,829

टॉप-11 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर

मौतें
मुंबई 1,368
अहमदाबाद 888
पुणे 348
कोलकाता 222
ठाणे 230
चेन्नई 153
इंदौर 138
जयपुर 92
जलगांव 72
सोलापुर 75
सूरत 72
औरंगाबाद 68
नासिक 68
भोपाल 60
उज्जैन 58

29 मई को 269 मौतें

तारीख

मौतें
20 मई 132
21 मई 148
22 मई 147
23 मई 142
24 मई 156
25 मई 150
26 मई 170
27 मई 187
28 मई 176
29 मई 269
30 मई 205
31 मई 221
01 जून 201

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Death toll in india due to coronavirus. Death toll in Uttar pradesh, Delhi, madhya pradesh, rajasthan, maharashtra, mumbai

Source: DainikBhaskar.com

Related posts