चांदबाग हिंसाः SIT की चार्जशीट में ताहिर हुसैन मास्टरमाइंड,उमर खालिद का भी नाम – News18 इंडिया

दिल्ली हिंसा मामले के आरोपी ताहिर हुसैन (File Photo)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एसआईटी ने AAP से निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के खिलाफ आज 1030 पन्नों की चार्जशीट दायर की. कड़कड़डूमा कोर्ट में 16 जून को होगी सुनवाई.

  • Share this:
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने चांदबाग (Chand bagh) और जाफराबाद हिंसा (Jafrabad Violence) मामलों में दो चार्जशीट (Chargesheet) कोर्ट में आज दाखिल की. इसमें कई बड़े खुलासे किए गए हैं. दिल्ली में कुछ महीने पहले इन इलाकों में हिंसा को अंजाम दिया ​गया था. दिल्ली पुलिस की एसआईटी (SIT) ने आम आदमी पार्टी (AAP) से निष्कासित पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) के खिलाफ आज चार्जशीट दायर की गयी. पुलिस ने ताहिर हुसैन को चांदबाग हिंसा मामले का मास्टमाइंड बताया है. चार्जशीट में उमर ख़ालिद का नाम भी डाला गया है, मगर उन्हें चांदबाग हिंसा मामले में अभी आरोपी नहीं बनाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमर खालिद को जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. पुलिस के कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दायर करने के बाद अदालत ने 16 जून को इस पर सुनवाई की तारीख तय की है.

15 लोगों को आरोपी बनाया गया
दिल्ली पुलिस ने पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया है. ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट 1030 पन्नों की है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दंगे के वक्त आरोपी ताहिर हुसैन अपने घर की छत पर मौजूद थे. ताहिर हुसैन पर दंगा कराने का आरोप लगाया गया है. आरोप ये भी है कि ताहिर हुसैन ने ही दंगे करवाए. क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि दंगा कराने के लिए आरोपी ताहिर हुसैन ने एक करोड़ 30 लाख रुपये भी खर्च किए.

[embedded content]24 फरवरी को हुई थी हिंसा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी आने वाले दिनों में अन्य लोगों के खिलाफ भी कोर्ट में चार्जशीट दायर कर सकती है. गौरतलब है कि 24 फरवरी को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. एसआईटी की जांच टीम ने ताहिर हुसैन की छत से पेट्रोल बम औऱ काफी तादाद में पत्थर भी बरामद किए थे. इस हिंसा के अगले दिन यानी 25 फरवरी को फिर चांदबाग इलाके में हुई हिंसा में अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी.

10 अलग-अलग मामलों में आरोपी है ताहिर
ताहिर हुसैन दिल्ली हिंसा के करीब 10 अलग-अलग मामलों में आरोपी है. इसमें से एक मामला आईबी अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड भी है. आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ़ आगजनी मामले में यह पहली चार्जशीट दाखिल हो रही है. चार्जशीट में 50 से ज्यादा गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं. चांदबाग इलाके में हुई हिंसा में यह आरोप लगाया गया था कि ताहिर हुसैन के घर से ही पथराव और आगजनी की शुरुआत की गई थी.

दिल्ली दंगों के आरोपी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ अप्रैल में UAPA एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह कार्रवाई करते हुए ताहिर हुसैन को दिल्ली के चांदबाग में हुई हिंसा और आईबी अफसर अंकित हत्याकांड में आरोपी बनाया था. दिल्ली दंगों की साजिश की जांच कर रही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ताहिर हुसैन को क्राइम ब्रांच से कस्टडी में लेकर गिरफ्तार किया था और बाद में ताहिर हुसैन को यूएपीए एक्ट में बुक किया गया था.

ये भी पढ़ें:- 

दिल्ली में ढूंढे नहीं मिल रहे Corona के 1744 मरीज, सरकार को भी है तलाश

सीएम केजरीवाल की घोषणा के बाद बढ़ी चौकसी, दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर पर जाम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: June 2, 2020, 11:45 AM IST

Related posts