LIVE Coronavirus India News Update: देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1.80 लाख के पार, 5 हजार से अधिक की मौत – दैनिक जागरण














09:58 AM

दिल्ली पुलिस के जवान की कोरोना से मौत

डीसीपी सेंट्रल संजय भाटिया ने बताया है कि क्राइम ब्रांच में तैनात दिल्ली पुलिस का एक जवान, जो कोरोना संक्रमित था उनकी शनिवार को कोरोना के कारण मौत हो गई।














09:50 AM

पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड मामले आए

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,380 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 193 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है। इसमें 89,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 86,984 मरीज ठीक हो चुके हैं।














09:42 AM

देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1.80 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1.80 लाख के पार चला गया है। देश में मौत का आंकड़ा 5 हजार के पार चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,82,143 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5166 तक जा पहुंचा है।














09:31 AM

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा चेकिंग

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर सुरक्षाकर्मी मार्ग से आने-जाने वाले लोगों के पास और आईडी की जांच कर रहे हैं। गृह मंत्रालय का दिशानिर्देश है 1 जून से एक राज्य से दूसरे राज्य या राज्य के अंदर आने-जाने के लिए  कोई अलग अनुमति, अनुमोदन या ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। 














08:38 AM

तमिलनाडु ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

तमिलनाडु सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक परिवहन की आंशिक बहाली समेत कई छूट दी गई है।














08:20 AM

असम में अब तक 1,216 मामले, 4 मौतें

असम के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के 159 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्यटा बढ़कर 1,216 हो गई है। वर्तमान में, राज्य में 1,046 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक 163 लोग ठीक हो चुके हैं।वहीं कुल 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।














08:07 AM

इंदौर में 3,486 लोग अब तक संक्रमित

शनिवार को इंदौर में 55 नए COVID-19 मामले सामने आए। इसको मिलाकर जिले में अब तक कुल 3,486 मामले सामने आ चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,इंदौर में अब तक कुल 132 लोग संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।














08:04 AM

आगरा में 894 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

आगरा में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आगरा में कोरोनोवायरस के पांच नए मामले सामने आए। इसको मिलाकर जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 892 हो गई है।














07:38 AM

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस चेकिंग

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस लोगों के पास और आईडी चेक कर रही है। COVID19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण हरियाणा सरकार ने दिल्ली कके साथ सीमाओं को सील कर दिया है।














07:33 AM

झारखंड में अब तक 594 मामले

झारखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि राज्य में शनिवार(30 मई) को 72 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सबसे ज्यादा केस हैं। झारखंड में अब तक कुल 594 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।














07:26 AM

PM मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे।

Related posts