सलमान खान ने मुंबई पुलिस को बांटे 1 लाख हैंड सैनिटाइजर, उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर जताया आभार

सलमान खानमुंबई के फ्रंट लाइन वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस को हैंड सैनिटाइज़र दान किए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्विटर हैंडल पर सलमान को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, ‘मुंबई पुलिस को 1 लाख हैंड सैनिटाइजर दान करने के लिए धन्यवाद’।

युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने सलमान की तारीफ करते हुए लिखा, ‘फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मदद करने के लिए सलमान खान आपका धन्यवाद’। ‘FRSH’ सैनिटाइज़र पुलिस डिपार्टमेंट के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बांट दिए गए हैं।

##

सलमान ने कुछ दिनों पहले अपना पर्सनल केयर ब्रांड ‘FRSH’ लॉन्च किया है।सलमान खान नेवर्तमान समय की जरूरत को देखते हुए उन्होंने सैनेटाइजर्स लाने का फैसला लिया। सलमान ने (‘FRSH’) की शुरुआत पूर्व टेनिस प्लेयर महेश भूपति के ब्यूटी ब्रांड स्केनशियल्स (Scentials) के साथ ज्वॉइंट वेंचर के रूप में की है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब एक साल से अपने इस ब्रांड पर काम कर रहे थे।

##

Salman Khan donates hand sanitisers to Mumbai Police

Source: DainikBhaskar.com

Related posts