Coronavirus in Bihar, LIVE Updates : बिहार में एक दिन में मिले सर्वाधिक 85 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 696 हुई – प्रभात खबर

लॉकडाउन की वजह से देश के विभिन्न हिस्सों में सूबे के लाखों श्रमिक फंसे है. इस फंसे श्रमिकों को लाने को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. सोमवार को देश के विभिन्न हिस्सों से 20 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें सूबे के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेगी. इसमें तीन ट्रेनें दानापुर स्टेशन भी पहुंच रही है. इसके साथ ही दिल्ली से मुजफ्फरपुर, रोजकोट से छपरा, सूरत से गया, रेवाड़ी से कटिहार, रोहतक से अररिया, बेंगलुरू से दरभंगा, मुंबई से खगड़िया, अमरावती से बरौनी, मुंबई से सहरसा, अमृतसर से बरौनी, लुधियाना से बेतिया, कोटा से सीवान, अजमेर से पूर्णिया आदि ट्रेनें पहुंच रही है.

Related posts