मां को याद करते हुए अर्जुन कपूर का गला भर आया, बच्चों से बोले- मम्मी से आई लव यू बोला करो

अर्जुन कपूर ने रविवार को मदर्स डे के मौके पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मां मोना कपूर को याद किया। इसके साथ उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने लिखा कि लॉकडाउन के बीच मदर्स डे आने से थोड़ा ज्यादा हो गया। वहीं वीडियो में उन्होंने सभी लोगों से खासकर बच्चों से अपनी मां का खास ख्याल रखने की बात कही। इस दौरान मां को याद कर उनका गला भर आया।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मदर्स डे का सामना। अपने विचारों को सबको बता रहा हूं। बुरा मत मानना लेकिन थोड़ा अजीब भावुक टाइप रविवार था। लॉकडाउन को तो हैंडल कर सकता हूं, लेकिन मदर्स डे और लॉकडाउन एकसाथ थोड़े ज्यादा हो गए यार… भावनाओं को अपने सिस्टम से बाहर निकालते हुए, सभी खूबसूरत आत्माओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मम्मी आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं, आपकी याद हमेशा और हमेशा आती रहेगी।’

8 साल पहले हुआ था निधन

अर्जुन कपूर की मां मोना कपूर का निधन 8 साल पहले 25 मार्च सन् 2012 को 48 साल की उम्र में हो गया था। वे लंबे समय से बीमार थीं। इससे कुछ ही दिनोंबाद यानी 11 मई 2012 को अर्जुन की डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ रिलीज हुई थी।

वीडियो में बोलते हुए रुआंसे हो गए अर्जुन

वीडियो में अर्जुन ने कहा, ‘सभी मांओं को मदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरे लिए थोड़ा अजीब दिन था। कारण आप समझ सकते हैं। ये देखकर अच्छा लगता है, कि बहुत सारे लोग अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं। लेकिन दूसरी तरफ मेरी जैसे बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो बहुत कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन कह नहीं सकते। इसलिए थोड़ा गुस्सा आया, थोड़ी चिड़चिड़ाहट हुई। लेकिन जो लोग लॉकडाउन की वजह से अपने पैरेंट्स से दूर हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि फोन उठाकर बात कर लो। फोन सिर्फ एकबार मत करो। सारे रिश्ते हमारे आसपास ही रहते हैं, लेकिन इसके बाद भी इनके अहसास के लिए हमें मदर्स डे, फादर्स डे, ब्रदर्स डे, सिस्टर्स डे की जरूरत पड़ती है। मैं सभी मांओं को थैंक्यू कहना चाहूंगा। सभी सिंगल पैरेंट्स से थैंक्यू कहना चाहूंगा औरजैसा कि मैं हमेशा करता आया हूं उन सभी बच्चों से जो अपनी मम्मी की चिंता करते हैं, उनसे कहना चाहूंगा कि मां का फोन उठाया करो, आई लव यू बोला करो, मम्मी जब हग करना चाहती है तो हग करने दिया करो। हां यार.. मुझे पता नहीं मैं क्या क्या बोल रहा हूं। लॉकडाउन में थोड़ा ज्यादा लगा, लेकिन सबकी पोस्ट्स देखकर अच्छालगा। ढेर सारा प्यार, विश यू हैपी मदर्स डे।’

सेलेब्स ने किया अर्जुन का सपोर्ट

अर्जुन का भावुक कर देने वाला वीडियो देखने के बाद बहुत से सेलेब्स ने भी उन्हें सपोर्ट करते हुए गले लगाने की बात लिखी। इस दौरान कृति सेनन, दीया मिर्जा, ताहिरा कश्यप, अपारशक्ति खुराना और गौहर खान जैसे लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया।

अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर का निधन मार्च 2012 में हुआ था। इससे कुछ ही दिनों बाद अर्जुन की डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ रिलीज हुई थी। (फोटो/वीडियो अर्जुन कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार)

Source: DainikBhaskar.com

Related posts