कोरोना ट्रैकर: 11 दिन में दोगुने हो गए देश में कुल केस, देखें कैसे बढ़ी संक्रमण की रफ्तार – आज तक

  • देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
  • अबतक 67 हजार से अधिक मामले आए सामने

भारत में कोरोना वायरस महामारी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस में जबरदस्त उछाल आया है. सोमवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अबतक कुल केस की संख्या 67 हजार के पार हो गई है जबकि 2200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना वायरस के मामलों का क्या हाल है और ताज़ा अपडेट क्या है, इस ट्रैकर के जरिए जानिए…

11 मई 2020, सुबह 8 बजे तक के आंकड़े…

कुल कन्फर्म मामले- 67152

एक्टिव केस – 44029

मौतें- 2206

इलाज के बाद ठीक हुए 20917

भारत में मई के महीने में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आई है. 30 अप्रैल को भारत में कुल मामलों की संख्या 33 हजार के आसपास थी, जो अब 11 मई में लगभग दोगुनी यानी 67 हजार को पार कर गई है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

यहां आप ट्रैकर के जरिए देख सकते हैं कि किस तरह भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं…

राज्यों में बढ़ते मामले बढ़ा रहे चिंता

देश में कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर कोरोना वायरस के मामलों ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है. इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात जैसे राज्यों का नाम शीर्ष पर आता है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस देखने को मिले हैं और वहां अबतक कुल 22171 मामले सामने आ चुके हैं जबकि राज्य में 800 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सर्वाधिक 8 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

देश में कोरोना प्रभावित टॉप 5 राज्यों का हाल

महाराष्ट्र- 22171 केस, 832 मौत

गुजरात – 8194 केस, 493 मौत

तमिलनाडु – 7204 केस, 47 मौत

दिल्ली – 6923 केस, 73 मौत

राजस्थान – 3814 केस, 107 मौत

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था, केरल में कुल तीन शुरुआती केस सामने आए थे. हालांकि, देश में इस महामारी ने मार्च में आकर रफ्तार पकड़ी, जिसके बाद 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. जो अभी तक लागू है और 17 मई तक जारी रहेगा. लॉकडाउन 3.0 में कुछ राहतें ज़ोन के आधार पर दी गई हैं.

हालांकि, अगर बढ़ते केस का दूसरा पहलू देखें तो देश में अब कोरोना वायरस के टेस्ट की रफ्तार भी बढ़ी है. पहले जहां देश में 20-30 हजार टेस्ट रोज के हो रहे थे, अब वहीं ये संख्या 80 हजार के पार चली गई है. सोमवार तक देश में करीब 17 लाख कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से काफी अधिक मई महीने में ही हुए हैं. सरकार की ओर से रोजाना एक लाख से अधिक टेस्ट करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

Related posts