Weather Forecast Today Live Updates: तेज आंधी के साथ दिल्ली-एनसीआर में छाया अंधेरा, मौसम ने ली करवट, पारा लुढ़का, जानें- दूसरे शहरों का हाल – Jansatta

Weather Forecast Report Today, Delhi, UP, Ghaziabad, Noida, Delhi Weather Today Live Updates: दिल्ली एनसीआर में हो सकती है हल्की बारिश, अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा।

Author


Siddharth Rai

नई दिल्ली | Updated: May 10, 2020 2:02:55 pm
image
Weather Today LIVE: दिल्ली NCR में हो सकती है बारिश, तापमान में आएगी गिरावट। (Representational Image)

Weather forecast Today Live Updates: दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और भीषण गर्मी पड़ रही है। रविवार को इससे राहत मिली है। दिल्ली के कई इलाकों में  धूल भरी अंधी चल रही है। जिसके चलते अंधेरा छाया हुआ है। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, निर्माण विहार, पटपड़गंज, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, शाहदरा आदि इलाकों में आसमान में घने बादल छाने के साथ धूल भरी आंधी चलने लगीं। इन इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है।

इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि रविवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में हवा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से पूर्वी भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे तटीय राज्‍यों में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कम से कम अगले 1 सप्ताह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पहाड़ों पर कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड में लगभग सभी शहरों में तापमान बढ़ता ही रहेगा लेकिन लू का असर नहीं दिखेगा।

Related posts