अमित शाह की सेहत से जुड़ी अफवाह फैलाने के आरोप में 4 लोग गुजरात से गिरफ्तार – आज तक

  • अमित शाह की सेहत पर फैलाई गई अफवाह
  • अफवाह फैलाने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

पिछले कई दिनों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की अफवाहें देखने को मिल रही थीं. हालांकि अमित शाह ने यह स्पष्ट किया है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं अब अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: सेहत से जुड़ी अफवाह पर बोले अमित शाह- मैं पूरी तरह से स्वस्थ, कोई बीमारी नहीं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. इनमें लोगों को अहमदाबाद से तो वहीं दो लोगों को भावनगर से गिरफ्तार किया गया है.

चार लोग गिरफ्तार

इस मामले पर क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी अजय तोमर ने बताया यह संज्ञान में आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से एक फर्जी पोस्ट बनाई गई और उसे अलग-अलग ग्रुप में डाला गया. इस मामले में जिन लोगों की भूमिका सामने आई है उनमें अहमदाबाद से फिरोज खान पठान और सरफराज मेमन शामिल है. वहीं भावनगर से सजाद अली और सहजाद हुसैन शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इस बात की भी जांच जारी है कि इस फर्जी पोस्ट को किसने बनाया है और किस उद्देश्य से बनाया है. उसकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच फिलहाल आईटी एक्ट 66सी के तहत कार्रवाई कर रही है.

अमित शाह ने दिया जवाब

सेहत को लेकर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर अमित शाह ने खुद जवाब दिया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाएं फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है.’

अमित शाह ने कहा, ‘मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने विगत दो दिनों से काफी चिंता व्यक्त की, उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. इसलिए मैं आज स्पष्ट करता चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है.’

यह भी पढ़ें: एम्स डायरेक्टर को अमित शाह ने भेजा अहमदाबाद, कोरोना पर डॉक्टरों को करेंगे गाइड

वहीं अमित शाह ने कहा, ‘हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को लेकर अधिक मजबूत करती है. मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं. जिन लोगों ने ये अफवाएं फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है.’

Related posts