पालघर पर बोले अर्णब तो आरोप-प्रत्यारोप में फंसी कांग्रेस और बीजेपी – BBC हिंदी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अपशब्द कहने के मामले में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दायर की है.

टीएस सिंहदेव का आरोप है कि अपने चैनल में एक कार्यक्रम के दौरान अर्णब ने समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए जानबूझकर भड़काऊ बयान दिए और सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

पालघर मॉब लिंचिंग से जुड़े एक लाइव टीवी कार्यक्रम में अर्णब गोस्वामी ने सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कई सवाल पूछे थे.

अर्णब ने कहा था, “अगर किसी मौलवी या पादरी की इस तरह से हत्या हुई होती तो क्या मीडिया, सेक्युलर गैंग और राजनीतिक दल आज शांत होते? अगर पादरियों की हत्या होती तो क्या ‘इटली वाली एंटोनियो माइनो’ ‘इटली वाली सोनिया गांधी’ आज चुप रहतीं?”

महाराष्ट्र के पालघर से सूरत जा रहे दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. भीड़ को इन पर चोर होने का शक था.

अर्णब के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उनकी निंदा की है.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अर्णब के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है और उन्होंने एडिटर्स गिल्ड से उनके ख़िलाफ़ कदम उठाने के लिए कहा है.

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी अर्णब के बयान की निंदा की है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये बेहद दुर्भाग्यजनक है कि कुछ न्यूज़ एंकर सोनिया गांधी के मूल्यों पर सवाल उठा रहे हैं. अपने जीवन का पचास साल से अधिक वक्त वो भारत में गुज़ार चुकी हैं. उन्होंने इज़्ज़त और शिद्दत के साथ अपने प्रियजनों का बलिदान दे कर ये साबित किया है कि भारतीय होने का मतलब क्या है.”

वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे सिद्धरमैय्या ने कहा है कि वो किसी दूसरे भारतीय की तरह ही भारतीय हैं.

सोनिया गांधी का मई 1999 का एक वीडियो ट्वीट कर उन्होंने लिखा “सोनिया गांधी अर्णब गोस्वामी से अधिक भारतीय हैं. एक तरफ जहां अर्णब ने ज़हर उगल कर देश के चौथे स्तंभ को कमज़ोर किया है वहीं सोनिया गांधी ने देश की एकता और भाईचारे के लिए काम किया है.”

“पत्रकारिता एक सम्मानजनक काम है, इसके ज़रिए जनता गणतंत्र के तीनों स्तंभों के बारे में जान सकती है और विचार कर सकती है. लेकिन अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी इस बात का उदाहरण हैं कि पत्रकारिता कैसे नहीं की जानी चाहिए.”

कांग्रेस की इस तीख़ी प्रतिक्रिया पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोनिया गांधी पर हमला किया है.

उन्होंने कहा है “सोनिया गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है. सोनिया गांधी न राम को पसंद करती है ना राम भक्तों को.”

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने कहा है कि कांग्रेस सच बोलने के लिए अर्णब पर हमले कर रही है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “विकी केबल के अनुसार साल 2013 में सोनिया गांधी ओडिशा और कर्नाटक में बजरंग दल पर रोक लगाने की मांग कर रही थीं. लेकिन एम के नारायणन के ये कहने के बाद वो पीछे हट गईं कि उनकी कोशिशें ईसाई लोगों के धर्मांतरण के विरोध में थी.”

यह जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाती है, हालांकि मुमकिन है इनमें किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नवीनतम आंकड़े तुरंत न दिखें.

राज्य या केंद्र शासित प्रदेश कुल मामले जो स्वस्थ हुए मौतें
महाराष्ट्र 4203 507 223
दिल्ली 2003 290 45
गुजरात 1851 106 67
मध्य प्रदेश 1485 127 74
राजस्थान 1478 183 14
तमिलनाडु 1477 411 15
उत्तर प्रदेश 1176 129 17
तेलंगाना 873 190 21
आंध्र प्रदेश 722 92 20
केरल 402 270 3
कर्नाटक 395 111 16
जम्मू और कश्मीर 350 56 5
पश्चिम बंगाल 339 66 12
हरियाणा 233 87 3
पंजाब 219 31 16
बिहार 96 42 2
ओडिशा 68 24 1
उत्तराखंड 44 11 0
झारखंड 42 0 2
हिमाचल प्रदेश 39 16 1
छत्तीसगढ़ 36 25 0
असम 35 17 1
चंडीगढ़ 26 13 0
लद्दाख 18 14 0
अंडमान निकोबार द्वीप समूह 15 11 0
गोवा 7 7 0
पुडुचेरी 7 3 0
मणिपुर 2 1 0
मिज़ोरम 1 0 0

स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Related posts