अब तक 21436 केस: महाराष्ट्र में 92 साल की लकवाग्रस्त महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी, देश में अब तक 20% संक्रमित ठीक हुए

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21436 हो गई।बुधवार को 1290 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुणे में 92 साल की महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी है। उन्हें कुछ दिन पहले की पैरालिसिस का अटैक आया था। देश में24 घंटे में394 लोगठीक हुए।अब तक कुल 4370 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह कुल संक्रमितों का 20.44% है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 21393 मामले आए हैं। इनमें 16454 का इलाज चल रहा है। 4257 ठीक हुए हैं, वहीं 681 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण से जुड़े अहम अपडेट्स

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार देर रात महामारी अधिनियम, 1897 में किए गए संशोधन के अध्यादेश पर दस्तखत कर दिए इसमें कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों को कड़ी सजा देने का प्रावधान किया गया है।
  • झारखंड के पलामू में 28 साल के एक कोरोना संदिग्ध ने क्वारैंटाइन सेंटर में आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसके स्वाब का सैम्पल ले लिया गयाथा, जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
  • प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने कहा है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ओर से लॉकडाउन के दौरान 3 मई तक फ्री इंटरनेट देने की सोशल मीडिया पर चल रही खबर झूठी है। इस खबर में दी गई लिंकmysafecovid19.com फर्जी है, इस पर क्लिक न करें।
  • 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे। कोरोना संकट के बीच हो रहे इस कार्यक्रम में वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐपका शुभारंभ भी करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता कोविंद ने बेघरों के लिए मास्क सिले हैं। ये दिल्ली के शेल्टर होम्स में बांटे जाएंगे। राष्ट्रपति की पत्नी खुद भी हाथ का सिला मास्क इस्तेमाल कर रही हैं।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
19 अप्रैल 1580
21 अप्रैल 1537
18 अप्रैल 1371
22 अप्रैल 1290
13 अप्रैल 1243

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 5649 789 269
दिल्ली 2248 724 48
तमिलनाडु 1629 662 18
मध्यप्रदेश 1603 152 80
राजस्थान 1935 344 27
गुजरात 2407 179 103
उत्तरप्रदेश 1449 173 21
तेलंगाना 943 194 24
आंध्रप्रदेश 813 120 24
केरल 437 308 3
कर्नाटक 427 131 17
जम्मू-कश्मीर 407 92 5
पश्चिम बंगाल 423 73 15
हरियाणा 264 158 3
पंजाब 278 53 16
बिहार 141 42 2
ओडिशा 83 32 1
उत्तराखंड 46 23 0
हिमाचल प्रदेश 40 11 2
असम 35 19 1
छत्तीसगढ़ 36 28 0
झारखंड 46 0 2
चंडीगढ़ 29 14 2
लद्दाख 18 14 0
अंडमान-निकोबार 16 11 0
मेघालय 12 0 1
गोवा 7 7 0
पुडुचेरी 7 4 0
मणिपुर 2 1 0
त्रिपुरा 2 1 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
नगालैंड 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 21393 मामले आए हैं। इनमें 16454 का इलाज चल रहा है। 4257 ठीक हुए हैं, वहीं 681 लोगों की मौत हुई है।

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1603:यहां बुधवार शामश्योपुर मेंकोरोनावॉरियर्स पर हमले का मामला सामने आया है। इसमें एएसआई श्रीराम अवस्थी जख्मी हुए हैं। पुलिस के साथ स्वास्थ्यकर्मीइंदौर से श्योपुर लौटे व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने पहुंचे थे।तभी उन पर हमला किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाया गया है।
भोपाल में गर्मी बढ़ने के साथ ही कुछ इलाकों में पानी की किल्लत होने लगी है। लोग टैंकर से पानी भरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1449:यहां बुधवार को संक्रमण के112 नए केस सामने आए। यहां अब तक21 मरीज दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ विभाग के मुताबिक, 173 संक्रमित स्वस्थ भीहुए हैं।
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में प्रवासी मजदूर सामाजिक संगठनों की ओर से बांटा जा रहा खाना लेकर आते हुए। लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरों का रोजगार छिन गया है।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित-5649:पुणे में92 साल की एक महिला ने 14 दिन में कोरोना को मात दी है। हैरानी की बात है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही पैरालिसिस (लकवा)का अटैक आयाथा। राज्य में अब तक789 कोरोनासंक्रमित ठीक हुए हैं। यहांबुधवार को संक्रमण के 431 केस आए,जबकि 18 मरीजों की जान गई।
  • राजस्थान, संक्रमित- 1935:यहां गुरुवार को 47 संक्रमित मिले हैं। इनमें जोधपुर में 20, जयपुर में 12, नागौर में 10, कोटा और हनुमानगढ़ में 2-2, जबकि अजमेर में एक मरजी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य मेंबुधवार को 153 संक्रमित मिले थे।
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जयपुर में मनरेगा मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
  • गुजरात, संक्रमित- 2407:यहां बुधवार को 135कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में अब तक इस महामारीसे 103 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, 179 संक्रमित ठीक हुए हैं।

आईसीएमआर ने कहा- रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल सर्विलांस के लिए ही हो

आईसीएमआर ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को जो चिठ्ठीलिखी हैउसमें कहा है कि कोई मरीज कोविड-19 से संक्रमित है या नहीं इसका पता लगाने का सबसे सटीक तरीका आरटी-पीसीआर टेस्ट ही है। इसमें मरीज के गले और नाक से स्वाब के नमूने लिए जाते हैं औरशुरुआत में ही संक्रमण का पता लग जाता है। आईसीएमआर ने फिर दोहराया है कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट का इस्तेमाल सर्विलांस के तौर परकरना चाहिए।

यह तस्वीर श्रीनगर की है। यहां लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की कुछ इस तरह धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर कोलकाता की है। कुछ लोग लॉकडाउन में अखबार और किताबें पढ़कर अपना वक्त बिता रहे हैं।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts