Coronavirus: आज शाम 4 बजे नहीं होगी स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग – Navbharat Times

हेल्थ मिनिस्ट्री में जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल
हाइलाइट्स

  • रोज शाम 4 बजे होने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग आज नहीं होगी
  • सूत्रों के मुताबिक इसकी वजह कैबिनेट बैठक के बाद आज शाम को होने वाली ब्रीफिंग है
  • कैबिनेट बैठक के बाद की प्रेस ब्रीफिंग में कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी

नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी अहम जानकारियों को देने के लिए हर रोज शाम 4 बजे होने वाली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज नहीं होगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि इसकी वजह आज होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक है।

सूत्रों ने बताया कि हेल्थ मिनिस्ट्री की डेली प्रेस ब्रीफिंग आज रद्द कर दी गई है। आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक है और उसके बाद बैठक में हुई चर्चा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कैबिनेट बैठक से जुड़ी प्रेस ब्रीफिंग में ही स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी सूचनाएं दी जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त जानकारियों को आज प्रेस रिलीज के माध्यम से दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 19984 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 3870 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 640 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts