18 साल की उम्र में कैंसर की वजह से पिता को खो चुकीं भूमि पेढनेकर, कहा-‘उनके जाने के बाद हमारे परिवार ने बहुत बुरा दौर देखा’

भूमि पेढनेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं। पिंकविला वेबसाइट ने अपने शो नो मोर सीक्रेट्स के फिनाले एपिसोड का एक वीडियो जारी किया है जिसमें भूमि अपनी छोटी बहन समीक्षा के साथ नजर आ रही हैं। भूमि इंटरव्यू में अपने पिता के निधन के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।

कैंसर से हुआ था पिता का निधन: भूमि ने बताया, ‘हम बहुत यंग थे, मैं 18 साल की तो समीक्षा 15 साल की थीं जब हमारे पिता का कैंसर से निधन हो गया था। हमने उन्हें लंबी बीमारी से जूझते हुए देखा जो काफी दुखदाई था। जाहिर सी बात है कि पेरेंट को खोना बहुत मुश्किल होता है और वह बेहतरीन पिता थे। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं लेकिन हमारी मां कुछ अलग ही हैं। उन्होंने हमें बांधे रखा। मेरे ख्याल से पिता को खोने की घटना के बाद एक परिवार के तौर पर हम वॉरियर मोड में आ गए थे।’

बचपन में पिता के साथ भूमि

खुद को मजबूत बनाया: भूमि ने आगे कहा, ‘इस ट्रेजेडी के बाद मैंने अपने काम को 10 गुना ज्यादा मेहनत से करना शुरू कर दिया। हम तब बड़े ही हो रहे थे और लगने लगा था कि सब गलत हो रहा है तो हमने इसका सामना करने की ठानी। शुरुआती दो साल बहुत ही बुरे गुजरे लेकिन हमने अपने आपको दोबारा हिम्मत दी। आज हम जब उस दौर को देखते हैं तो हमें लगता है कि हमने इतना बुरा दौर कैसे काटा लेकिन ये हो गया।’

मां के साथ भूमि

actress Bhumi Pednekar gets emotional about losing her dad to cancer

Source: DainikBhaskar.com

Related posts