संक्रमण के खतरे से निपटने में भारत चीन से बेहतर, महामारी से सुरक्षित तरीके से लड़ने में इजरायल अव्वल

कोरोना के कारण दुनिया भर में उथल-पुथल है। डेढ़ लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, हर देश निपटने के प्रयास कर रहा है। ऐसे में हांगकांग की दिग्गज एजेंसी डीप नॉलेज ग्रुप ने लोगों की सुरक्षा, इलाज, सरकारी मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सेवाएं जैसे 76 पैमानों पर200 देशों का विश्लेषण कर उनकी स्थिति का आकलन किया। फोर्ब्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा के मामले में इजरायल अव्वल, जर्मनी दूसरे और चीन पांचवें नंबर पर है। भारत टॉप-40 में नहीं है, पर संक्रमण के जोखिम से निपटने में चीन से बेहतर है, वह 20 देशों में 15वें नंबर पर है।
इन उपायों से कोरोना से लड़ रही दुनिया

  • कई देशों ने तेज और प्रभावी कदम उठाए। मामले 50,000 होने से पहले ही संक्रमण को रोक दिया।
  • इजरायल ने क्वारेैंटाइन, ट्रैवल बैन, टेस्टिंग, मॉनिटरिंग और सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया।
  • चीन और जर्मनी ने एआई, रोबोटिक्स, बिग डेटा एनालिसिस के जरिएकोरोना को नियंत्रित किया।

चीन कोरोनावायरस से सुरक्षा के मामले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया से पिछड़ा
कोरोना हेल्थ सेफ्टी रैंकिंग या इस महामारी से सुरक्षित तरीके से निपटने में इजरायल दुनिया में अव्वल है। लेकिन जिस चीन से कोरोना फैला वह इसमें पिछड़ गया है। वह पांचवें नंबर पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से पीछे है। इसके पैमानों में सुरक्षा, मौतों की संभावना, संक्रमितों की संख्या में गिरावट भी शामिल हैं।

रैंक देश स्कोर
1 इजरायल 632
2 जर्मनी 631
3 द. कोरिया 628
4 ऑस्ट्रेलिया 627
5 चीन 626
6 न्यूजीलैंड 626
7 ताइवान 625
8 सिंगापुर 624
9 जापान 623
10 हांगकांग 620

संक्रमण के नियंत्रण में हम पड़ोसी देशों से बेहतर
भारतसंक्रमण फैलने के जोखिम, सरकारी प्रबंधन, क्षेत्र विशेष में जोखिम के मामले में निपटने में पड़ोसी देशों से बेहतर रहा है। टॉप-20 देशों में हम 15वें नंबर पर हैं, जबकि चीन और पाकिस्तान जैसे देश इनमें नहीं हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका भी इनसे बेहतर रहे।

संक्रमण से निपटने में कामयाब टॉप-10 देश

  • इटली
  • अमेरिका
  • ब्रिटेन
  • स्पेन
  • फ्रांस
  • स्वीडन
  • ईरान
  • इक्वाडोर
  • फिलीपींस
  • रोमानिया

*कोरोना को लेकर सेफ्टी, रिस्क और ट्रीटमेंट एफिशिएंसी के आधार पर ओवरऑल रैंकिंग तय की गई।)

इलाज की क्षमता और व्यवस्था में जापान, इजरायल से बेहतर ऑस्ट्रिया
इलाज क्षमता या ट्रीटमेंट कैपेसिटी रैंकिंग फ्रेमवर्क में यह देखा गया कि देश संक्रमण की कैसे निगरानी कर रहे हैं, नागरिकों को सूचना कैसे दे रहे हैं और स्वास्थ्य प्रणाली पर बिना अतिरिक्त बोझ डाले कम गंभीर मामलों से कैसे निपट रहे हैं। इसमें इलाज में तेजी, टेस्टिंग, वैक्सीन डेवलपमेंट की स्थिति देखी गई। इसमें जर्मनी अव्वल रहा। वहां वैक्सीन पर काम चल रहा है।इनके अलावा सिंगापुर, ताइवान, इजरायल, जापान और यूएई भी इस मामले में टॉप-10 देशों में शामिल हैं।

देश रैंक
जर्मनी 1
चीन 2
दक्षिण कोरिया 3
ऑस्ट्रिया 4
हांगकांग 5

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

भारत संक्रमण फैलने के जोखिम, महामारी के प्रबंधन के पैमाने पर चीन और पाकिस्तान जैसे आगे है।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts