जज्बे को सलाम: मुंबई में लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त ऑटो की सवारी करा रही है महिला चालक

कोरोनावायरस के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। आवाजाही के तमाम साधन बंद होने से लोगों को इमरजेंसी में भी कहीं जाने में मुश्किल हो रही है। इस बीच मुंबई में एक महिला ऑटोरिक्शा चालक जरूरतमंद लोगों को मुफ्त सवारी उपलब्ध करा रही है।

गरीबों को इमरजेंसी में कहीं भी लाने-ले जाने के लिए पैसे ना लेने वाली शीतल कहती हैं कि लॉकडाउन के पहले मैं अपना परिवार पालने के लिए ऑटोरिक्शा चलाती थी, लेकिन अभी मैं लोगों को मुफ्त सवारी करा रही हूं। लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को परेशान होते देखकर ही उन्हें कहीं भी लाने-ले जाने के लिए पैसे न लेने का फैसला किया।मेरे लिए यह काम लोगों की सेवा करने जैसा है।

लोगों को मंजिल पर पहुंचाकर सुकून मिलता है

शीतल दिन भर मुंबई की सड़कों पर अपने ऑटोरिक्शा के साथ तैनात रहती हैं। किसी भी जरूरतमंद को उसकी मंजिल तक पहुंचाना उन्हें सुकून देता है।शीतल जैसे लोग वाकई इस मुश्किल वक्त में लोगों के मददगार बनकर उभरे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Maharashtra Mumbai Coronavirus (COVID-19) Updates; Female Auto Rickshaw Driver Provides Free OF Cost Ride To Needy People

Source: DainikBhaskar.com

Related posts