आईसीएमआर ने कहा, राज्य अगले दो दिन तक टेस्ट किट का इस्तेमाल न करें – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 21 Apr 2020 05:10 PM IST

ख़बर सुनें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने आज कहा कि कोरोना वायरस के अबतक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट हुए हैं। कल (सोमवार) 35 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे। साथ ही आईसीएमआर ने कहा कि इससे जुड़ी शिकायत को देखते हुए दो दिन तक टेस्ट न करने को कहा गया है।  

विज्ञापन

[embedded content]
 

  
आईसीएमआर के डॉ. गंगाखेड़कर ने कहा कि सभी राज्यों में रैपिड टेस्ट किट बांटी गई हैं, लेकिन एक राज्य ने कहा कि वहां कुछ समस्या आई है। रैपिड और आरटी-पीसीआर टेस्ट में फर्क मिला है।

हमने कहा है कि राज्य अगले दो दिन तक इस टेस्ट किट इस्तेमाल न करें, हम इसकी खामी दूर करेंगे। जांच के बाद हम रिप्लेसमेंट के लिए कंपनी को कह सकते हैं। दो दिन तक जांच करेंगे, जांच के बाद दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि ये एक नई बीमारी है, पिछले साढ़े तीन महीने में विज्ञान आगे बढ़ा है और पीसीआर टेस्ट को ईजाद किया। अभीतक इंसानों पर पांच वैक्सीन का ट्रायल किया गया है। इससे पहले इस तरह की बीमारी का कोई मामला नहीं दिखा है। 

 

 

Related posts