जॉन अब्राहम ने कहा- माना कि वक्त है मुश्किल पर इरादे अब चट्‌टान हैं, क्याेंकि मेरा भारत महान है

लॉकडाउन में सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचाने जूझ रहे वॉरियर्स को सलाम कर रहे हैं। इसी कड़ी में हैंडसम हंकजॉन अब्राहम ने भीएक कविता सुनाई है। इस कविता का उनवान है कि हौसलाहै फिर भी दिलों में, क्योंकिमेरा भारत महान है। यह कविता मिलाप जावेरी ने लिखी है, जिन्होंने जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते का डायरेक्शन किया था।

कविता कुछ इस तरह है :करीब 2.30 मिनट की इस कविता में मिलाप ने देश के हालात बयां किए हैं। वे लिखते हैं-सड़कें हैं लावारिस, घर पे बैठा इंसान है, जहां खेलते थे सब बच्चे, अब खाली वो मैदान है। मंदिर और मस्जिद हैं बंद, खुली राशन की दुकान है। हौसला है फिर भी दिलों में, क्योंकि मेरा भारत महान है!’ अस्पतालों में जूझ रहे सब डॉक्टर, इस वक्त इंसानियत के भगवान हैं,खाकी में निकले वीर सिपाही को हर भारतीय का सलाम है, घर में रहकर हर नागरिक दे रहा अपना योगदान है, हौसला है फिर भी दिलों में, क्योकि मेरा भारत महान हैं! पूरी दुनिया का दुश्मन अब एक है, पृथ्वी अब जंग-ए-मैदान है, सरहदों पर आज भी सिपाही दे रहे प्राणों का बलिदान है, माना कि वक्त है मुश्किल पर इरादे अब चट्टान है, हौसला है फिर भी दिलों में, क्योंकि मेरा भारत महान है!!’

वीडियो जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम से साभार

Source: DainikBhaskar.com

Related posts