अब तक 18034 केस: ममता केंद्र की टीम बंगाल भेजने पर नाराज, प्रधानमंत्री से कहा- टीम भेजने का फैसला समझ से परे, आप पहले वजह बताइए

पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के बीच लॉकडाउन के उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की समीक्षा को लेकर तकरार शुरू हो गई है।केंद्रकी 6 सदस्यीय इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (आईएमसीटी)राज्य में भेजे जाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए हैं। ममता नेसोमवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इन टीमों को राज्य में भेजे जाने काकारण पूछा। उन्होंने लिखा-हम कोरोना महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार के सहयोग और सुझावों का स्वागत करते हैं। हालांकि, केंद्रने पश्चिम बंगाल समेत कुछ अन्य राज्यों में आईएमसीटी को भेजने का जो फैसला लिया है, उसका उद्देश्य समझ से परे है।

ममता ने नाराजगी जताते हुए कहा-मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से राज्य के इन जिलों में केंद्र की टीम को भेजे जाने काआधार पूछती हूं। मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि बिना किसी साफ वजह केमैं इसकी अनुमति नहीं दे पाऊंगी, क्योंकि यह संघीय ढांचे की भावना के खिलाफ है।

मणिपुर कोरोनावायरस से पूरी तरह मुक्त

मणिपुर कोविड-19 महामारी से पूरी तरह मुक्त हो गया। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने सोमवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा- हमने ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन में ढील देने का फैसला लिया है। लेकिन इंफाल में अगले आदेश तक रियायत नहीं दी जाएगी। शहरी क्षेत्रों में जरूरी सामान की सप्लाई बनाए रखने के लिए दुकानेंसुबह 8 बजे से 2 बजे तक खुली रहेंगी।

भारतीय सेना ने छुट्टी पर गए जवानों को तीन वर्गों में बांटा

इधर, भारतीय सेना ने अपने जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए खास योजना बनाई है। छुट्‌टी पर गए या अस्थायी ड्यूटी से जुड़ने वाले जवानों और उनकी रिपोर्टिंग के लिए सेना ने दिशा-निर्देश तय किए हैं। इन्हें तीन कैटेगरी- ग्रीन, यलो और रेड में बांटा गया है। निर्देश में कहा गया है कि जिन जवानों ने 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर लिया वे ग्रीन कैटेगरी में होंगे। जो 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड में जाने वाले हैं वे यलो कैटेगरी में होंगे, जबकि जिन जवानों में संक्रमण का शक होगा उन्हें रेड कैटेगरी में रखा जाएगा।

पिछले हफ्ते सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कुपवाड़ा में न्यूज एजेंसी से कहा था कि हमारे जवान जो किसी संक्रमित के संपर्क में नहीं आए हैं, उन्हें यूनिट में वापस ले जाया जा रहा है। इसके लिए बेंगलुरु से जम्मू और बेंगलुरु से गुवाहाटी के बीच 2 विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं। सेना प्रमुख ने यह भी कहा था कि भारतीय सेना में अभी सिर्फ 8 लोग कोरोना संक्रमित हैं।

संक्रमितों की संख्या 18000 के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18034 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में 283, गुजरात में 108, आंध्रप्रदेशमें 75,राजस्थान में 57, पश्चिम बंगाल में 29, उत्तरप्रदेश में 17, ओडिशा में 12, कर्नाटक में 5और हरियाणा में 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले रविवार को20 राज्यों में 1580 संक्रमित बढ़े। यह एक दिन में नए मामलों का सबसे बढ़ा आंकड़ा है। ये आंकड़ेcovid19india.orgऔर राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण केकुल 17 हजार 656 मामले आए हैं। इनमें 14 हजार 255 का इलाज चल रहा है। 2841 ठीक हुए हैं, वहीं559 लोगों की मौत हुई है।

कठुआ पुलिस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के 1200 लोगों का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद इन्हें अपने-अपने घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया।

गृह मंत्रालय ने कहा- मुंबई, इंदौर समेत11 जिलोंकी स्थिति गंभीर

गृह मंत्रालय ने कुछ शहरों मेंकोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता जताई है। मंत्रालय का कहना है किखासतौर परमध्यप्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, मेदनीपुर पूर्व, 24 उत्तर परगना, दार्जीलिंग, कैलिम्पोंग औरजलपाईगुड़ी में स्थिति गंभीर है।

कोरोना संक्रमण से जुड़े अहम अपडेट्स

  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 5 लाख गोलियां और दूसरी दवाएं पहुंचाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इस पर मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच खास दोस्ती है। इसका आधार हमारा इतिहास औरसंस्कृति है। हम आतंकवाद के अलावाकोरोनावायरस के खिलाफ जंग में भी एकदूसरे की मदद करते रहेंगे।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि देश में कई लैब जांच की क्षमता बढ़ा रही हैं। उम्मीद है कि 31 मई तक रोजाना 1 लाख जांच होने लगेंगी।
  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि अगर सरकार व्हाइट अलर्ट के बावजूद डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ हो रही हिंसा पर केंद्रीय कानून लागू करने में नाकाम रहती है तो 23 अप्रैल को ब्लैक डे मनाया जाएगा। इस दिन देशभर के डॉक्टर काला बैज लगाकर ड्यूटी करेंगे।
  • लॉकडाउन के दूसरे फेज में सोमवार से कुछ सेवाओं में सशर्त ढील दी गई। इसके साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने भी टोल नाकों पर कलेक्शन शुरू कर दिया है।
  • ओडिशा में कोरोना के इलाज के लिए बनाए गए 5 हॉस्पिटल का आज लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कई अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए।
  • पुणे में 25 साल की कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे में संक्रमण नहीं है। उसे अलग वार्ड में रखा गया है।
    यह चेन्नई का कासीमेदू फिशिंग हार्बर है। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से यहां सन्नाटा पसरा है। मछुआरों की नाव किनारे खड़ी हैं।

    5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

    दिन मामले
    19 अप्रैल 1580
    18 अप्रैल 1371
    13 अप्रैल 1243
    16अप्रैल 1061
    14अप्रैल 1031

    27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
    कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।

    राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
    महाराष्ट्र 4483 507 223
    दिल्ली 2003 290 45
    तमिलनाडु 1520 457 15
    मध्यप्रदेश 1485 131 72
    राजस्थान 1535 205 25
    गुजरात 1851 106 67
    उत्तरप्रदेश 1117 127 17
    तेलंगाना 858 186 21
    आंध्रप्रदेश 722 92 20
    केरल 408 270 3
    कर्नाटक 408 114 16
    जम्मू-कश्मीर 350 56 5
    पश्चिम बंगाल 339 62 12
    हरियाणा 251 115 5
    पंजाब 245 38 16
    बिहार 96 42 2
    ओडिशा 73 24 1
    उत्तराखंड 44 9 0
    हिमाचल प्रदेश 39 16 2
    असम 34 19 1
    छत्तीसगढ़ 36 25 0
    झारखंड 42 0 2
    चंडीगढ़ 29 9 2
    लद्दाख 18 14 0
    अंडमान-निकोबार 15 11 0
    मेघालय 11 0 1
    गोवा 7 7 0
    पुडुचेरी 7 4 0
    मणिपुर 2 1 0
    त्रिपुरा 2 1 0
    अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
    दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
    मिजोरम 1 0 0
    नगालैंड 1 0 0

    ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण केकुल 17 हजार 656 मामले आए हैं। इनमें 14 हजार 255 का इलाज चल रहा है। 2841 ठीक हुए हैं, वहीं559 लोगों की मौत हुई है।

    6 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश के हाल

    • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1485: राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना के 78 नए मरीज मिले।इनमें सबसे ज्यादा 40 मामले भोपाल में आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 254 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या214 थी।धार में 15 और रायसेन में 17 नए संक्रमित मिले हैं।नई गाइडलाइन के तहत प्रदेश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन कैटेगरी में बांटा गया है। जिनजिलों में 10 से ज्यादा मामले हैं वे रेड कैटेगरी में हैं। इनमेंइंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, मुरैना, बड़वानी, होशंगाबाद, खंडवा, धार, देवास, विदिशा, रायसेनऔर आगर मालवा हैं। यहां कोई छूट नहीं है।
    • महाराष्ट्र, संक्रमित- 4483:यहां सोमवार को 283 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें 53 पत्रकार भीशामिल हैं। सभी को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। कुल 171 वीडियो जर्नलिस्ट, रिपोर्टर और फोटोग्राफर के सैम्पल लिए गए थे। इसमें से जितने भी पॉजिटिव पाए गए हैं, ज्यादातर में कोई लक्षण नजर नहीं आए।राज्य में इस बीमारी से सबसे ज्यादा 223 मरीजों की मौत हुई है।
    मुंबई के धारावी में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। यह एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है। यहां 138 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 11 की मौत हुई है।
    • राजस्थान, संक्रमित- 1535: यहां सोमवार को57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर में 43, जोधपुर में 6, कोटा में 3, झुंझुनूं में 2, जबकि अजमेर, बांसवाड़ा और नागोर में 1-1संक्रमित मिले हैं। नागौर में कोरोना हॉटस्पॉट बने बासनी गांव में शनिवार को जन्मी बच्ची भी संक्रमित पाई गई। संभवत:यह देश का पहला मामला है जब एक दिन की नवजात कोरोना पॉजिटिव मिली हो।
    जोधपुर में फायर फाइटर प्रोटेक्टिव सूट पहनकर सड़क को सैनिटाइज करने के लिए तैयार हैं। शहर में संक्रमण के अब तक 228 मामले आ चुके हैं।
    • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1117: यहां सोमवार को कानपुर में 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच,मेरठ के वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल प्रबंधन ने अखबार में दिए विवादित विज्ञापन पर माफी मांग ली है। विज्ञापन में कहा गया था कि मुस्लिम मरीज यहां कोविडजांच कराकर ही आएं। वे निगेटिव हुए तभी इलाज किया जाएगा। अस्पताल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
    लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को रविवार को प्रयागराज लाया गया। इन्हें यहां क्वारैंटाइन किया गया है।
    • बिहार, संक्रमित- 96:राज्य के सीवानजिले को रेड जोन में रखा गया है। यहां लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी गई है। सीवान में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित हैं।मुंगेर, बेगूसराय, नालंदा, पटना, गया, गोपालगंज, नवादा, बक्सर, सारण, लखीसराय, भागलपुर, आरा और वैशाली ऑरेंज कैटेगरी में हैं। यहां कुछ छूट दी गई है। इनके अलावा मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल समेत24 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है, इसलिए इन्हें ग्रीन कैटेगरी में रखा गया है।
    यह तस्वीर पटना की है। लॉकडाउन की वजह से चारों तरफ सन्नाटा है। ऐसे में यह बच्ची खाली सड़क पर सब्जी की टोकरी से खेल रही है।
    • गुजरात, संक्रमित- 1851: यहां सोमवार को 108 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें अहमदाबाद में ही 91 मरीज मिले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों में से 106 ठीक हो चुके हैं। यहां इस बीमारी से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है।
    • दिल्ली, संक्रमित- 2003: दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉयके संपर्क में आए उसके सभी 16 साथियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिज्जा डिलीवरी बॉयके संपर्क में आए 71 परिवारों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। उधर,स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को बताया कियहां मौत का आंकड़ा 45 हो गया है।जान गंवाने वाले 38 मरीज ऐसे थे, जिन्हें दूसरी गंभीर बीमारियां थीं।
    तस्वीर दिल्ली की है। सड़क किनारे दुकान इस उम्मीद में लगाई है कि कोई तो आएगा। लॉकडाउन के कारण कई लोगों का रोजगार छिन गया है।
    यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की है। यहां लॉकडाउन के बीच गड्‌डी समुदाय के लोगों को विशेष पास दिए गए हैं।गड्‌डी हरे चारे की तलाश में अपनी मवेशियों को सालभर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं।

    गोवा के बाद अब मणिपुर भी कोरोना मुक्त हुआ
    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त है। यहां दो मरीज थे, दोनों पूरी तरह ठीक हो गए हैं। राज्य में संक्रमण के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। रविवार को गोवा भी कोराना मुक्त हुआ था। यहां भर्ती सभी 7 मरीजों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी कर दी गई।

      आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

      यह तस्वीर कोलकाता की है। यहां एक बैंक के बाहर खड़े लोगों को पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहा है।

      सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने हाल ही में कहा था कि हमारे जवान जो किसी संक्रमित के संपर्क में नहीं आए हैं, उन्हें यूनिट में वापस ले जाया जा रहा है। -फाइल फोटो

      Source: DainikBhaskar.com

      Related posts