Coronavirus: 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला नहीं मिला – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 19 Apr 2020 05:21 PM IST

डॉ. आर गंगाखेड़कर और लव अग्रवाल
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

देश में कोरोना वायरस को लेकर दैनिक संवाददाता सम्मेलन में आज स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने इससे जुड़े नए तथ्य और आंकड़े सामने रखे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल मरीजों की संख्या 15712 पहुंच गई है, 507 की मौत हुई है जबकि 2231 मरीज ठीक हुए हैं। 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस दौरान आईसीएमआर ने कहा कि अबतक तीन लाख 86 हजार टेस्ट हुए हैं। करीब आठ हजार टेस्ट निजी लैब मेंं भी हुए हैं।   

विज्ञापन

[embedded content]

गृह मंत्रालय ने कहा

  • आज आदेश पारित किया गया है कि गैर जरूरी वस्तुओं की ऑनलाइन सप्लाई पर लॉकडाउन अवधि तक रोक रहेगी।
  • गृह मंत्रालय ने राज्यों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर हालात का जायजा लिया, गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के साथ बैठक की। 
  • इसमें कहा गया कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन होना चाहिए।
  • जो हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन में नहीं हैं, वहां सावधानी बरती जानी चाहिए और छूट के नियमों का पूरी तरह से पालन होना चाहिए।
  • ग्रामीण इलाकों में भी कई तरह की छूट दी गई हैं, अधिकारियों को उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
  • बड़े औद्योगिक इकाइयों और परिसरों के संचालन में विशेष ध्यान देना चाहिए।
  • ऐसे परिसरों में कर्मचारियों को अंदर ही रखने की व्यवस्था होनी चाहिए। 
  • मजदूरों को रोजगार देने पर भी खास ध्यान देना होगा। 
  • ग्रामीण इलाकों में दिशा-निर्देशों के पालन के लिए पर्याप्त गश्त होनी चाहिए। 
  • राहत कैंपों में रह रहे मजदूरों के भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना चाहिए।
  • अब सामुदायिक परीक्षण हो रहे हैं, ऐसे में मेडिकल टीमों को समुचित सुरक्षा दी जानी चाहिए। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा 

  • 23 राज्यों के 54 जिलों में 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
  • 14.19 फीसदी लोग ठीक हुए हैं।
  • पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है। 
  • 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं। 
  • अबतक कुल 15712 मामले सामने आए हैं। कुल 507 लोगों की मौत हुई है।
  • अबतक 2231 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 
     
  • पिछले 28 दिनों में पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में 28 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।   
  • देश में 755 कोरोना अस्पताल बनाए गए हैं।
  • 1389 हेल्थ केयर सेंटर भी बनाए गए हैं। इस तरह से इनकी संख्या 2144 है जहां मरीजों का इलाज हो सकता है। 
  • सभी के लिए मास्क जरूरी है। 
  • कल से कुछ इलाकों में रियायत मिलेगी। 3 मई तक शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री ने अपने पिछले संबोधन में कहा था कि 28 अप्रैल के बाद कुछ जगहों पर छूट दी जाएगी। 
  • लेकिन हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में ये नियम लागू नहीं होगा। 
  • केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन दी है राज्य सरकारें उससे आगे भी गाइडलाइन लागू कर सकती है। 
  • जैसा कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है- जान भी, जहान भी। हम काम भी करें और लोगों को भी बचाएं, लोगों को कम से कम तकलीफ हो। इसी को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं। 

आईसीएमआर ने कहा 

  • अबतक तीन लाख 86 हजार कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं।
  • कल 37,173 टेस्ट हुए जिसमें से 29,287 टेस्ट आईसीएमआर लैब में हुए हैं।
  • आईसीएमआर के नेटवर्क में 194 लैब हैं जहां टेस्ट हो रहे हैं। 
  • 7886 टेस्ट 82 निजी लैब में भी हुए हैं।
  • हॉटस्पॉट इलाके में जिन्हें भी एंफ्लुएंजा जैसे लक्षण होंगे उनका ही टेस्ट होगा।

 

Related posts