आज 3 की जान गई; मध्यप्रदेश में 36 साल के युवक की मौत, राजस्थान में 60 साल की महिला और कर्नाटक में 75 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा

देश में कोरोनावायरस की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को तीन लोगों की मौत हुई।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 36 सालके कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 9 परपहुंच गया है। इससे पहले इंदौर में पांच,उज्जैन में दो और खरगोन में एकव्यक्ति की मौत हुई थी।

उधर,राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह60 साल की महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई।वहीं,कर्नाटक में 75 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वह बागलकोट कारहने वालाथा।स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह मौत की जानकारी दी। पीड़ित कारोबारी था और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उसके पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे परिवार की स्क्रीनिंग की गई, लेकिन सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया। इस मौत के साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा चार हो गया है।उधर देश के 6 राज्यों में शुक्रवार को 13मौतें हुईं। इनमें गुजरात में दो, आंध्र प्रदेश मेंएक, महाराष्ट्र में छह, तेलंगानामें दो, हिमाचल में एक और दिल्ली में दो मौतें शामिल हैं। इस तरह देश में अब तक 94मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली के निगम बोध घाट पर कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।

संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 26
तेलंगाना 12
गुजरात 09
मध्यप्रदेश

09

दिल्ली 07
पश्चिम बंगाल 06
राजस्थान 04
कर्नाटक 04
पंजाब 04
हिमाचल 02
जम्मू-कश्मीर 02
उत्तर प्रदेश 02
केरल 02
बिहार 01
तमिलनाडु 01
हरियाणा 01
चंडीगढ़ 01
आंध्र प्रदेश 01
कुल 94

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत

तारीख

मौतें राज्य उम्र
11 मार्च

पहली मौत

कर्नाटक

76 साल

13मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68साल (महिला)
17मार्च

तीसरी मौत

महाराष्ट्र 63साल(महिला)
18मार्च चौथी मौत

पंजाब

70साल
21मार्च 5वीं मौत

महाराष्ट्र

63साल
21मार्च

6वीं मौत

बिहार 38साल
22मार्च 7वीं मौत गुजरात 67साल
23मार्च

8वीं मौत

पश्चिम बंगाल

57साल

23मार्च

9वीं मौत

हिमाचल 68साल
24मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65साल
25मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54साल
25मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65साल(महिला)
25मार्च 13वीं मौत गुजरात 85साल(महिला)
26मार्च 14वीं मौत

जम्मू-कश्मीर

65साल
26मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र

65साल

26मार्च 16वीं मौत

कर्नाटक

75साल(महिला)
26मार्च 17वीं मौत राजस्थान

73साल

26मार्च 18वीं मौत

गुजरात

70साल
26मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60साल
26मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश

65साल

27मार्च 21वीं मौत

कर्नाटक

65साल
27मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65साल(महिला)
28मार्च 23वीं मौत

केरल

69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल
28 मार्च 25वीं मौत महाराष्ट्र 85 साल
28 मार्च 26वीं मौत तेलंगाना 75 साल
29 मार्च

27वीं मौत

जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल
29 मार्च 29वीं मौत

महाराष्ट्र

40 साल (महिला)
29 मार्च 30वीं मौत महाराष्ट्र

45 साल

29 मार्च 31वीं मौत

पंजाब

62 साल
30 मार्च 32वीं मौत पश्चिम बंगाल 54 साल (महिला)
30 मार्च 33वीं मौत गुजरात 45 साल (महिला)
30 मार्च 34वीं मौत महाराष्ट्र 52 साल
30 मार्च 35वीं मौत मध्यप्रदेश 41 साल
30 मार्च 36वीं मौत महाराष्ट्र 80 साल
30 मार्च 37वीं मौत पंजाब 55 साल (महिला)
30 मार्च 38-42वीं मौत (6 मौतें‌) तेलंगाना
31 मार्च 43वीं मौत मध्यप्रदेश 49 साल (महिला)
31 मार्च 44वीं मौत केरल 68 साल
31 मार्च 45वीं मौत चंडीगढ़ 65 साल
31 मार्च 46वीं मौत पश्चिम बंगाल 48 साल (महिला)
31 मार्च 47वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल
31 मार्च 48वीं मौत महाराष्ट्र 75 साल
31 मार्च 49वीं मौत मध्यप्रदेश
1 अप्रैल 50वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
1 अप्रैल 51वीं मौत उत्तरप्रदेश 25 साल
1 अप्रैल 52वीं मौत उत्तरप्रदेश 72 साल
1 अप्रैल 53- 56वीं मौत (4 मौतें) महाराष्ट्र 56 साल
1 अप्रैल 57 से 59वीं मौत (3 मौतें) तेलंगाना
1 अप्रैल 60-62वीं मौत (3 मौतें) पश्चिम बंगाल
2 अप्रैल 63वींमौत पंजाब 62 साल
2 अप्रैल 64वीं मौत हरियाणा 67 साल
2 अप्रैल 65वीं मौत राजस्थान 85 साल
2 अप्रैल 66वीं मौत गुजरात 52 साल
2अप्रैल 67वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
2अप्रैल 68वीं मौत मध्यप्रदेश

56 साल

2 अप्रैल 69 वीं मौत महाराष्ट्र 61 साल
2 अप्रैल 70वीं मौत महाराष्ट्र 58 साल
2 अप्रैल 71वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
2 अप्रैल 72वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल (महिला)
2 अप्रैल 73वीं- 76वीं (4मौतें) दिल्ली
3 अप्रैल 77वीं मौत गुजरात 78 साल
3 अप्रैल 78वीं मौत आंध्र प्रदेश 55 साल
3 अप्रैल 79-85वीं मौत (6 मौतें) महाराष्ट्र
3 अप्रैल 86वीं मौत गुजरात
3 अप्रैल 87-88वीं मौत (2 मौतें) तेलंगाना
3 अप्रैल 89वीं मौत हिमाचल 70 साल (महिला)
3 अप्रैल 90-91वीं मौत (2 मौतें) दिल्ली
4 अप्रैल 92वीं मौत कर्नाटक 75 साल
4 अप्रैल 93वीं मौत राजस्थान 60 साल
4 अप्रैल 94वीं मौत मध्यप्रदेश 36 साल

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Coronavirus India Death Toll | Novel Coronavirus Cases Deaths in India Indore Mumbai Delhi Today Latest Update: Corona Virus (COVID-19) India Death Toll Day Wise Details and Information

यह फोटो दिल्ली के निगम बोध घाट का है। यहां शुक्रवार को कोरोना पीड़ित मरीज का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।

यह फोटो अहमदाबाद का है। पिछले दिनों यहां कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई थी, जिसे पूरी एहतियात के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने दफनाया।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts