अब तक 3 हजार 143 मामले: दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के 108 सदस्य क्वारैंटाइन, ये सभी 2 संक्रमितों के संपर्क में आए थे

दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के कुछ डॉक्टर और नर्सों समेत स्टाफ के 108 लोगों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इनमें से 85 लोगों को घर पर और 23 लोगों को अस्पताल में रखा गया है। ये सभी उन 2 मरीजों के संपर्क में आए थे, जिनकी हाल ही में कोरोनारिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।देश में शनिवार कोसंक्रमण के29 नए मामले सामने आए हैं। राजस्थान में 17, गुजरात में 10, जबकि गोवा और असम में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों कीकुल संख्या 3 हजार 143 हो गई है। इससे पहलेशुक्रवार एक दिन में सबसे ज्यादा 563 मामले सामने आए। अभी तक इस संक्रमण के229 मरीजठीक हुए हैं, जबकि 94 की मौत हुई है।

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार 902 है। इनमें से 2 हजार 650 का इलाज चल रहा है। 183 ठीक हुए हैं और 68 की मौत हो चुकी है। देश में एक हफ्ते में ही इस बीमारी के 1 हजार 973 मरीज बढ़े हैं। 29 मार्च को कोरोना संक्रमितों की संख्या1 हजार 139 थी।

महाराष्ट्र में वीडियो कॉल पर हुआ निकाह

मोदी की अपील पर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री की दलील- सभी लाइट एक साथ बंद हुईं तो ग्रिड फेल हो सकती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे देश के लोगों से एकजुटता दिखाने के लिए 9 मिनट घरों की लाइट बंद करने की अपील की है। प्रधानमंत्री का कहना है कि लोग इस दौरान घर के दरवाजे या बालकनी पर मोमबत्ती, दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। इस पर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि एक साथ लाइट बंद करने से पॉवर ग्रिड फेल होने का खतरा है। ऐसा हुआ तो इसे ठीक करने में एक हफ्ते लग सकते हैं। इसलिए लोग माेमबत्ती या दीया तो जलाएं, लेकिन लाइट बंद न करें।

अपदा के बीच 3 तीन राहत की खबर

  • आईआईटी रुड़की ने कोरानावायरस संक्रमितों के इलाज में लगे एम्स ऋषिकेषके डॉक्टरों की हिफाजत के लिए बेहद कम कीमत में फेस शील्ड तैयार की है। इनकी प्रति शील्ड लागत सिर्फ 5 रुपए है। इन ट्रांसपेरेंट शील्ड को 3डी प्रिंटिंग तकनीक से तैयार किया गया है।
  • आईआईटी हैदराबाद, से जुड़े स्टार्टअप एयरोबायोसिस इनोवेशन्स ने एक कम लागत वाला, पोर्टेबल इंमरजेंसी वेंटिलेटर बनाया है। इसे ‘जीवन लाइट’ नाम दिया गया है। इसकी लागत 1 लाख रुपए है। यह कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज में मददगार हो सकता है।
  • महाराष्ट्र में पुणे के वैज्ञानिक डॉ मिलिंद कुलकर्णी ने पॉलीप्रोपेलीन मटेरियल से एक खास स्टिक तैयार की है। यह कोरोनावायरस के मरीजों के स्वाब का सैम्पल लेने में मददगार हो सकती है। बेंगलुरु में इसका क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है

26 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा कोरोना

राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 490 26 50
तमिलनाडु 411 1 6
दिल्ली 386 7 8
केरल 295 2 42
आंध्रप्रदेश 164 1 2
तेलंगाना 229 12 32
राजस्थान 196 4 3
उत्तरप्रदेश 174 2 17
कर्नाटक 134 4 11
मध्यप्रदेश

154

9 2
गुजरात 105 10 10

जम्मू-कश्मीर

75 2 3

प.बंगाल

53 6 3
हरियाणा 58 1 27
पंजाब

53

5 1
बिहार 31 1 3

चंडीगढ़

18 0 0
असम 24 0 0
लद्दाख 14 0 3

अंडमान-निकोबार

10 0 0

उत्तराखंड

16 0 2

छत्तीसगढ़

9 0 3

हिमाचल प्रदेश

6 2 1

गोवा

7 0 0

ओडिशा

20 0 2
पुडुचेरी 5 0 0
मणिपुर

2

0 0
झारखंड 2 0 0
मिजोरम

1

0 0

अरुणाचल प्रदेश

1

0 0

*ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमितों कीसंख्या 2 हजार 547 है। इनमें से 2 हजार 322 का इलाज चल रहा है। 162 ठीक हो चुके हैं और 62 की मौत हो चुकी है।

देश के 8 राज्यों के हाल

  • मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 154:भोपाल में सबसे पहले संक्रमित पाई गई युवती और उसके पिता की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार कोउनकी अस्पताल से छुट्‌टी कर दी गई है। आज छिंदवाड़ा में 36 साल के एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।राज्य में शुक्रवार को 34 नए मामले सामने आए थे। इनमें स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।
  • महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 490: राज्य में शुक्रवार को कुल 67 नए मामले सामने आए। अब संक्रमितों की संख्या 490 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 6 मौत हुईं।
मुंबई के सायन मेंं सब्जी लेने के लिए उमड़ी भीड़। यहां लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया।
  • दिल्ली; कुल संक्रमित- 386:केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना के इलाज की तैयारियों का जायजा लिया। यहां इस बीमारी के 290 संक्रमित या संदिग्ध भर्ती हैं। इस बीच, कोरोनावायरस को लेकरफेक न्यूज फैलने से रोकने के लिए सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों ने अस्पताल में चलने वाले सभी वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन के नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पुलिस को सौंपे हैं। दिल्ली मेंशुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 93 नए केस सामने आए। यहां कुल संक्रमितों में259 तब्लीगी जमात के लोग हैं। राज्य में शुक्रवार को 2 और लोगों की मौत हुई। इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 6 हो गया है।
लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों के मजदूरों को दिल्ली के एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में ठहराया गया है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है।
  • राजस्थान; कुल संक्रमित- 196: शनिवार को संक्रमण के17 नए मामले सामने आए।इनमें से झुंझुनूं में 6, जोधपुर में 5, बांसवाड़ा और चूरू में 2-2, जबकि भीलवाड़ा और बीकानेर में 1-1 मरीज मिला। बीकानेर में 60 साल की महिला की इस संक्रमण से मौत भी हो गई।राज्य मेंशुक्रवार को संक्रमण के46 मामले सामने आए थे।
  • गुजरात; कुल संक्रमित- 105:शनिवार को 10 औरमरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, अहमदाबाद में आज एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में इस बीमारी से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग ठीक हुए हैं।
  • उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 174: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए। इनमें से 42 दिल्ली की तब्लीगी जमात से लौटे थे या उनके संपर्क में आए थे। उत्तरप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के तब्लीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 1203 लोगों की पहचान हो गई है। इसमें से 897 के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 47 की रिपोर्ट पॉजिटव आई है। इस बीच, अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके में पुलिस पार्टी पर पथराव करने के आरोप में 3 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मस्जिद में पुलिस इनसे पूछताछ करने गई थी।
प्रयागराज में बांटे जा रहे खाने के पैकेट लेने के लिए कतार में लगे लोग। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा।
  • तमिलनाडु; कुल संक्रमित- 411: राज्य में शुक्रवार को 102 नए मामले सामने आए हैं। यहां के सरकारी स्टैनली मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों और संदिग्धों को खाना और दवा देने के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं।
  • ओडिशा; कुल संक्रमित- 20:मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपील की है कि जो लोग दिल्ली की तब्लीगी जमात में गए थे वे 104 नंबर पर फोन करके जानकारी दें और कोरोना का टेस्ट कराएं। उन्होंने शनिवार को जमातियों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, सरकार आपके साथ है। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के15 नए मामले सामने आए।
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर अपनी कलाकृति से डॉक्टरों को धन्यवाद कहा और लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की।
  • तेलंगाना; कुल संक्रमित- 229: राज्य में शुक्रवार को 75 नए पॉजिटिव मिले। इधर, हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल में पुलिस तैनात कर दी गई है। यहां 1 अप्रैल को कोरोनावायरस आइसोलेशन वार्ड में कुछ मरीजों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया था।
  • गोवा; कुल संक्रमित- 7: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कियहां शनिवार को सेंट एस्टेवम में एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया। वह विदेश से लौटा था।

केंद्र से राज्यों के लिए11 हजार 92 करोड़ की मदद

कोरोना आपदा से निपटनेके लिए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राज्यों को 11 हजार 92 करोड़ की मदद को मंजूरी दी। स्टेट डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड (एसडीआरएमएफ) के तहत राज्यों को दी गई इस राशि से क्वारैंटाइन सेंटर, सैम्पल कलेक्शन और स्क्रीनिंग, लेबोरेटरी और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्पिवमेंट खरीदने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों के लिए दूसरे जरूरी उपकरण भी खरीदे जा सकेंगे।

    आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

    केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में कोरोना के इलाज की तैयारियों का जायजा लिया।

    Source: DainikBhaskar.com

    Related posts