कोरोना वायरस: तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले, देश में अब तक कुल 3072 केस, 75 की मौत – Navbharat Times

नई दिल्ली तबलीगी जमात की लापरवाही के बेहद गंभीर नतीजे सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 525 केस सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा उछाल है। अब देश में कोरोना के कुल केस बढ़कर 3072 हो चुके हैं। इनमें से 212 लोग इलाज के बाद या तो ठीक हो चुके हैं या देश से बाहर जा चुके हैं। अभी तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कम से कम 58 की…

पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर पर बोलने का कोई हक नहीं, MEA ने इमरान को फिर दिलाया – Hindustan

4 अप्रैल, 2020|11:06|IST अगली स्टोरी इन्हें भी पढ़ें विशेष: Copyright © 2020 Hindustan Media Ventures Limited. All RightsReserved.

पिता के साथ ठीक होकर घर लौटी बेटी बोली- लंदन का रूटीन अस्पताल में भी बनाए रखा, इससे कभी महसूस ही नहीं हुआ कि बीमार भी हूं

कोरोनावायरस की अब तक दवा नहीं बनी है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि बीमारी लाइलाज है। इसके कई मरीज ठीक होकर घर लौटने लगे हैं। इससे लड़ने के लिए तीन चीजें जरूरी हैं- बेहतर इलाज, हौसला और अनुशासन। भोपाल के पहले और दूसरे कोरोना मरीज ने इसी की नजीर पेश की है। भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में रहते हैं पेशे से पत्रकार केके सक्सेना, बेटी गुंजन लंदन में लॉ की स्टूडेंट हैं। लंदन में कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हुआ तो उन्होंने अपने देश आने का फैसला किया। 17…

भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 3072 पर, अब तक 75 लोगों की मौत, 24 घंटे में 525 नए मामले आए सामने – NDTV Khabar

Coronavirus India Lockdown Updates: नई दिल्ली: Coronavirus Latest Update India: भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई है. देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 75 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 525 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की रफ्तार ने बीते 24 घंटों में जबरदस्त तेजी से बढ़ी है. इस दौरान 525 मरीज सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं. यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी…

मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 164 हुई, अब तक 11 की मौत – News18 हिंदी

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, भोपाल में शनिवार को 8 और लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. इससे राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. प्रदेश में मौत का आंकड़ा 11 हो गया है. इंदौर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केसराज्य में सबसे अधिक मामले इंदौर से आए हैं, जहां अब तक 128 पॉजिटिव केस मिले हैं और 7 की मौत हो चुकी है. उज्जैन में 7 पॉजिटिव मामले आए हैं,…

पीएम मोदी की ‘दीया जलाओ’ अपील पर राजनीति शुरू, ममता बोलीं-जिन्हें उनकी बात ठीक लगती है वो मानें – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sat, 04 Apr 2020 04:11 PM IST पीएम मोदी-सीएम ममता की मुलाकात की पुरानी तस्वीर – फोटो : ANI ख़बर सुनें देश में 5 अप्रैल को रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीया या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर अब नए सिरे से राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले पर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने शुरू हो गई हैं। इस कड़ी में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो गई हैं। सीएम…

कनिका कपूर का कोरोना वायरस का पांचवा टेस्ट आया नेगेटिव, पढ़ें पूरी खबर – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Publish Date:Sat, 04 Apr 2020 09:08 PM (IST) नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस कनिका कपूर ने का पांचवा कोरोना वायरस का टेस्ट नेगेटिव आया हैंl यह टेस्ट कल शाम किए गए थे। उनके तीनों बच्चे खुशी से नाच रहे हैं।इस बारे में ANI ने ट्वीट किया हैंl उन्होंने लिखा है, ‘बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का COVID-19 के लिए पांचवा टेस्ट नेगेटिव आया हैंl हालांकि उन्हें लखनऊ के PGI अस्पताल में रहना होगाl जब तक कि उनका और एक टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाताl’     Bollywood singer Kanika Kapoor’s fifth #COVID19 test result…

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव समेत 1 और आईएएस संक्रमित, अब तक एमपी में 11 मरीजों की जान गई

मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 168 हो गई है। भोपाल में शनिवार देर शाम तीन औरकोरोना पॉजिटिव मिले। इनमेंस्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और अपर संचालक हेल्थ डॉ वीणा सिन्हा शामिल हैं। तीसरा संक्रमित करोंद सब्जीमंडी का थोक व्यापारी है। राज्य मेंमहामारी की चपेट में आए 11 लोगों कीअब तक मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावितइंदौर में शनिवार को दो संक्रमितों ने दम तोड़ा।शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7हुई। वहीं, छिंदवाड़ा में भी इंदौर से आए 36 साल के…

कोविड-19 : पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बातचीत, वैश्विक महामारी से निपटने का लिया संकल्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीReuters कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति से निपटने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शनिवार को विस्तृत बातचीत की। दोनों नेताओं ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने का संकल्प लिया। मोदी ने इस बातचीत के बारे में ट्वीट कर कहा, ”राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर विस्तृत चर्चा हुई।” उन्होंने कहा, ”हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की…

14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन हटेगा या नहीं, लोगों का बर्ताव देख करेंगे तय: सीएम ठाकरे – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Updated Sat, 04 Apr 2020 04:22 PM IST महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे – फोटो : ANI ख़बर सुनें देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमितों के ज्यादातर मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए सामने आ रहे हैं। वही, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तब्लीगी जमात को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में भी इसकी अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में हालात के मद्देनजर इस पर रोक लगा दी गई।  विज्ञापन सीएम उद्धव…

नीना गुप्ता ने मजेदार वीडियो में बताया जब वापस लौटूंगी तो मुंबई की सड़कों पर चिल्लाती हुई मिलूंगी – एक्टिंग करा लो

नीना गुप्ता मुक्तेश्वर में हैं। जहां वे लाॅकडाउन टाइम बिता रही हैं। इस बीच उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इतने दिनों से किसी काम के न होने पर उसके लिए बैचेनी दिखाती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि यह उनका फनी मूड था, लेकिन इसमें उनकी जबरदस्त एक्टिंग भी देखी जा सकती है कि कैसे वे किसी भी किरदार में ढल सकती हैं। नीना बोलीं-एक्टिंग करा लो : वीडियो में नीना बता रही हैं कि यहां बहुत शांति है। लेकिन वे अपने काम, अपनी एक्टिंग…

कनिका कपूर की कोरोना वायरस की पांचवीं रिपोर्ट आई सामने, अस्पताल ने सिंगर के बारे में दी यह जानकारी – NDTV Khabar

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) खास बातें कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई सामने अस्पताल ने सिंगर के बारे में बताई यह बात उनका पांचवां टेस्ट निगेटिव आया है नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस (Coronavirus) से ग्रसित हैं और लगातार उनका टेस्ट हो रहा है.अब उनको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनका कोरोना वायरस का पांचवां टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि, डॉक्टरों का यह कहना है कि वो अभी हॉस्पिटल में ही रहेंगी. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का हाल ही में चौथा कोरोना वायरस…

कोरोना से ठीक हुईं सिंगर कनिका कपूर, COVID-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव – Hindustan

आपका शहर 4 अप्रैल, 2020|7:11|IST अगली स्टोरी इन्हें भी पढ़ें विशेष: Copyright © 2020 Hindustan Media Ventures Limited. All RightsReserved.

Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3000 के पार, अब तक 75 की – Hindustan

4 अप्रैल, 2020|8:00|IST अगली स्टोरी इन्हें भी पढ़ें विशेष: Copyright © 2020 Hindustan Media Ventures Limited. All RightsReserved.

चीन ने दोस्त पाकिस्तान को दिया धोखा, भेजे अंडरवियर से बने मास्क – आज तक

दरअसल, चीन ने पाकिस्तान में मास्क की भारी मांग को देखते हुए अपने दोस्त को धोखा देते हुए अंडरगार्मेंटस से बने मास्क का निर्यात कर दिया. इसे देखकर पाकिस्तान के लोग भड़क गए. चीन से भेजे गए मास्क वहां के न्यूज  चैनलों की सुर्खियों बन गए, यहां तक कि अस्पतालों को डॉक्टरों ने इनके इस्तेमाल से भी इनकार कर दिया.

लॉकडाउन के 11वें दिन मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी- लोगों से घर में बने मास्क पहनने को कहा – दैनिक जागरण

Publish Date:Sat, 04 Apr 2020 02:15 PM (IST) नई दिल्ली, प्रेट्र।India Lockdown Day 11, देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज देशव्यापी लॉकडाउन के दसवें दिन केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से घर में बने फेस मास्क(Homemade Face Cover) पहनने की सलाह दी गई है। खासकर ऐसे वक्त में जब वे अपने घरों से बाहर निकलते हैं ताकि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके। मुंह और हाथ के लिए होममेड प्रोटेक्टिव कवर के इस्तेमाल पर जारी…

टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, फॉर्म 15जी तथा फॉर्म 15एच की तिथि बढ़ी – Navbharat Times

हाइलाइट्स आयकर विभाग ने लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों को दी है बड़ी राहत सरकार ने फॉर्म 15जी तथा फॉर्म 15एच भरने की तिथि बढ़ाई इन दोनों फॉर्म को टैक्सेशन से बचने के लिए वैसे टैक्सपेयर्स भरते हैं जो टैक्स के दायरे में नहीं आत इन दोनों फॉर्म को अब इसे भर सकते हैं अब 30 जून, 2020 तक रशेल चित्रा, बेंगलुरु कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन को देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने फॉर्म 15जी तथा फॉर्म 15एच भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून, 2020…

कनिका कपूर की कोरोनावायरस की पांचवीं रिपोर्ट आई सामने, अस्पताल ने सिंगर के बारे में दी यह जानकारी – NDTV Khabar

कनिका कपूर (Kanika Kapoor) खास बातें कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई सामने अस्पताल ने सिंगर के बारे में बताई यह बात उनका पांचवां टेस्ट निगेटिव आया है नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोनावायरस (Coronavirus) से ग्रसित हैं और लगातार उनका टेस्ट हो रहा है.अब उनको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनका कोरोनावायरस का पांचवां टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि, डॉक्टरों का यह कहना है कि वो अभी हॉस्पिटल में ही रहेंगी. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का हाल ही में चौथा कोरोनावायरस टेस्ट हुआ था,…

‘पीएम-केयर्स कोष में दान देने वाले फर्जी यूपीआई आईडी से रहें सावधान’

Twitter / @PIBFactCheck देश की साइबर सुरक्षा का ध्यान रखने वाली नोडल एजेंसी सर्ट-इन ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में दान देने वाले लोगों को मिलते-जुलते नामों वाली फर्जी यूपीआई आईडी से सावधान रहने को कहा है। उसने कहा कि इस कोष में दान देने के लिए सरकार की ओर से आधिकारिक यूपीआई आईडी ‘पीएमकेयर्स@एसबीआई’ (pmcares@sbi) जारी की गयी है। यह ‘पीएम केयर्स’ (PM CARES) नाम से पंजीकृत है। सर्ट-इन ने बताया कि सरकार को इस संबंध में पीएमकेयर्स@पीएनबी (pmcares@pnb), पीएमकेयर्स@एचडीएफसीबैंक (pmcares@hdfcbank), पीएमकेयर@येसबैंक (pmcare@yesbank), पीएमकेयर@वाईबीएल (pmcare@ybl), पीएमकेयर@यूपीआई (pmcare@upi) पीएमकेयर@एसबीआई (pmcare@sbi) और…

कोरोना: शाहरुख खान की मदद से खुश हुईं सीएम ममता बनर्जी, बोलीं- सहयोग के लिए शुक्रिया – आज तक

कोरोना संकट से जब पूरे देश में तनाव का माहौल है, ऐसे वक्त में हर कोई आगे आकर मदद करने की कोशिश कर रहा है. बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने अपनी तरफ से दिल खोलकर दान किया है. इसी कड़ी में शाहरुख खान ने भी बड़े स्केल पर सहयोग देने की बात कही है. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात पर खुशी जाहिर की है. ममता बनर्जी ने की शाहरुख खान की तारीफ ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शाहरुख खान को शुक्रिया…

दीया जलाने के समर्थन में आए ये दो बॉलीवुड सितारे, पीएम मोदी बोले- ‘शुक्रिया’ – अमर उजाला

कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है। बीते दिन उन्होंने कहा कि कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक सभी लाइटें बंद करने और दीया जलाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब उस महाशक्ति का एहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से सब लड़ रहे होंगे। प्रधानमंत्री की इस अपील का बॉलीवुड सितारों ने स्वागत किया है।

coronavirus in pakistan : अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान को चीन ने दिया ‘धोखा’, भेज दिया अंडरवेयर से बने मास्क – Navbharat Times

प्रतीकात्मक तस्वीर हाइलाइट्स चीन ने पाकिस्तान को अंडरवेयर से बना हुआ मास्क भेज दिया है जिससे मेडिकल स्टाफ हैरान हैं चीन ने एन-95 मास्क भेजने का वादा किया था लेकिन जब पैकेट खोला तो पाक को ठगी का अहसास हुआ पाक मीडिया में खबरें चल रही हैं कि मास्क के नाम पर चीन ने पाकिस्तान को चूना लगा दिया इस्लामाबाद कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पाकिस्तान को उसके सदाबहार मित्र चीन ने ही ‘धोखा’ दे दिया है। दरअसल, चीन ने मेडिकल सप्लाई भेजने का वादा किया था और जब…

देशभर में तबलीगी जमात से जुड़े 22 हजार लोगों को किया गया क्वारंटाइन: गृह – Hindustan

4 अप्रैल, 2020|6:15|IST अगली स्टोरी इन्हें भी पढ़ें विशेष: Copyright © 2020 Hindustan Media Ventures Limited. All RightsReserved.

कोरोना पर चौंकाने वाला खुलासा, भारत में इस उम्र के लोग ज्यादा हो रहे संक्रमण का शिकार – Zee News Hindi

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के शिकार लोगों में एक अलग ट्रेंड भारत में सामने आ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यूरोप और पूरी दुनिया से ठीक अलग भारत में सबसे ज्यादा बुजुर्ग नहीं बल्कि बीच वाली उम्र और कम उम्र के लोग संक्रमण के शिकार हो रहे हैं.  स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक जीरो से 20 साल की उम्र के 9 फीसदी मामले भारत में संक्रमण के सामने आए हैं. इसी तरह से 20 से 40 की उम्र के 42 फीसदी संक्रमण के…

सरकार ने कहा- लोग घर में बना कपड़े का मास्क पहनें, इससे देश में बड़े पैमाने पर संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी

देश में कोरोनावायरस के मामलों में अचानक तेजी आई है। ऐसे में मास्क की मांग बहुत बढ़ गई है। केंद्र सरकार नेलॉकडाउन के 11वें दिन शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से कपड़े से घर में बनाए हुए फेस कवर (मास्क) पहनने को कहा।एजवाइजरी के मुताबिक, घर में बने मास्क पहननेसे बड़े पैमाने पर लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा। घर से निकलते वक्त लोग कपड़े सेघर मेंबने मास्क जरूर पहनें। कुछ देशों में इस तरह के मास्कइस्तेमाल से फायदा भी मिला है। देश में अभी तक कोरोनावायरस…

बिजली मंत्रालय ने रविवार को ग्रिड की स्थिरता को लेकर जताई जा रही आशंका को किया खारिज

सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने से बिजली ग्रिड की स्थिरता को लेकर जतायी जा रही आशंका को खारिज किया है। मंत्रालय का कहना है कि यह अपील घरों में थोड़े समय के लिए रोशनी बंद करके दिये आदि की रोशनी करने के लिए है और ऐसे में बाकी कामों के लिए बिजली की खपत बनी रहेगी। बिजली मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि देश की बिजली ग्रिड व्यवस्था मजबूत है और मांग…

बच्चों को क्लोसेट में दिखे शाहरुख खान, करण जौहर बोले- ‘तुम लोग मेरी छवि खराब कर रहे हो’

लॉकडाउन के चलते फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने घर में बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले करण जौहर ने बच्चों को अपने क्लोसेट का टूर करवाया था जिसके बाद से बच्चे कभी उनके स्टाइल स्टेटमेंट तो कभी उनके रंगीन कपड़ों का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। हाल ही में करण की क्लोसेट डायरी काएक और भागसामने आया है जिसमें बच्चों को करण के क्लोसेट में शाहरुख खान नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें…

नर्स, डॉक्टर्स, पुलिस और सफाई कर्मचारियों को अनुपम खेर ने बताया ‘सूपर ह्यूमन्स’, बोले- ‘इन सब के लिए दोबारा दीया जलाओ’

अपनी बेबाक बातों से दिल जीतने वाले अनुपम खेर फिर एक बार फैंस के लिए सूपर हीरोज से जुड़ादिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं। इस कहानी के जरिएअनुपम ने इस मुश्किल समय में भी देश के लिए सेवा करने वालों को असली सूपर हीरो बताया है। जिसके साथ उन्होंनेदेश के नागरिकों से रविवार रात 9 बजे नर्स, डॉक्टर्स, पुलिस और सफाई कर्मचारियों के लिए दीया जलाने की भी अपील की है। अनुपम खेर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम ने…

लॉकडाउन में खाना बनाकर, सफाई कर वक्त बिता रहीं श्रेया, #AskShreya में दिए फैन्स के सवालों के जवाब

बॉलीवुड डेस्क. ‘पद्मावत’ के लिए ‘घूमर’ और ‘कलंक’ के लिए ‘घर मोरे परदेसिया’ जैसे कई सुपरहिट गानों जो आवाज दे चुकीं श्रेया घोषाल ने शनिवार को ट्विटर पर #AskShreya सेशन होस्ट किया। इस दौरान उनके फैन्स ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे और उन्होंने बड़ी ही विनम्रता के साथ सभी का जवाब दिया। ट्विटर पर #AskShreya नं. 1 पर ट्रेंड किया। लॉकडाउन में कैसे वक्त बिता रहीं? एक फैन ने श्रेया से पूछा कि लॉकडाउन में वे वक्त कैसे बिता रही हैं? तो उन्होंने जवाब दिया,…

शाहरुख खान की एक और पहल, क्‍वारैंटाइन कैपेसिटी बढ़ाने बीएमसी को दिया अपना 4 मंजिला ऑफिस

कोरोनावायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने मदद का एक और कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने क्‍वारैंटाइन कैपेसिटी का विस्तार करने के लिए बीएमसी को अपना चार-मंजिला पर्सनल ऑफिस दिया है। यहां क्‍वारैंटाइन में रखे गए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए जरूरत की सभी चीजें भी उपलब्ध करवाई गई हैं। बीएमसी ने कहा- शुक्रिया शाहरुख-गौरीअभिनेता के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बीएमसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “संगठन में शक्ति है। हम शाहरुख खान और गौरी खान का…