पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे ‘9 मिनट’, सुनिए उनका पूरा VIDEO संदेश – आज तक

aajtak.in

नई दिल्ली, 03 अप्रैल 2020, अपडेटेड 09:30 IST

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर एक वीडियो संदेश के जरिए देशवासियों से मुखातिब हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लडाई में आप सभी ने अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया. साथ ही उन्होंने इन हालात को बेहतर तरीके से संभालने के ल‍िए प्रशासन और जनता की तारीफ की. पीएम मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल रात नौ बजे 9 मिनट तक दीया जलाने की अपील की. जब कल यानी गुरुवार को यह बात सामने आई कि पीएम एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे तो अटकलें तेज हो गईं. हालांकि, सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया था क‍ि लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने या किसी इमर्जेंसी की वजह से पीएम ऐसा करने नहीं जा रहे. आज के संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से क्यों मांगे ये 9 मिनट, सुनिए उनका पूरा VIDEO संदेश.

Sharing a video message, Prime Minister Narendra Modi on Friday thanked the people of India for their cooperation during coronavirus lockdown. The Prime Minister has urged the citizens to light diyas on April 5 at 9 pm.

Related posts